सार्वजनिक निजी साझेदारी | सार्वजनिक निजी साझेदारी का अर्थ |Public Private Partnership GK in Hindi

सार्वजनिक निजी साझेदारी
सार्वजनिक निजी साझेदारी का अर्थ 
सार्वजनिक निजी साझेदारी  सार्वजनिक निजी साझेदारी का अर्थ |Public Private Partnership GK in Hindi




सार्वजनिक निजी साझेदारी का अर्थ Meaning of Public Private Partnership

  • सार्वजनिक निजी साझेदारी का अर्थ है वित्तीयनडिजायन करने एवं आधारभूत ढांचा की सुविधाओं में सार्वजनिक क्षेत्र एवं निजी क्षेत्र के बीच साझेदारी । सार्वजनिक निजी क्षेत्र में निजी क्षेत्र धनविशेषज्ञता एवं तकनीकी ज्ञान का योगदान दे सकता है। आधारभूत ढांचा जैसे कि बिजलीपरिवहनशिक्षास्वास्थ्यप्रबन्धन का रखरखाव सार्वजनिक निजी साझेदारी द्वारा किया जाता है।

 

सार्वजनिक निजी साझेदारी की विशेषताएं

 

1. इसकी कार्य योजनाएं जन साधरण के लाभ के लिए होती हैं । 

2. इसकी कार्य योजना में इसके पूरे कार्यकाल के दौरान सरकार की भागेदारी रहती है । 

3. इसका उपयोग सरकार के उच्च प्राथमिकता प्राप्त कार्य योजनाओं में होता है । 

4.इस कार्य योजना में दोनों अर्थात निजी एवं सरकारी क्षेत्र की पूंजीविशेषज्ञता एवं अनुभव सम्मिलित रहते हैं। 

5. इसकी कार्य योजना में उत्तरदायित्व एवं जोखिम को निजी एवं सरकारी क्षेत्र में बाँटा जाता है।

 

निजी सरकारी साझेदारी के लाभ

Advantages of Private Government Partnership

 

1. इसका प्रयत्न कार्य योजनाओं के तीव्र क्रियान्वयन में सहायक होता है। 

2. निजी एवं सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों की विशेषताओं के कारण यह उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान कर पाती हैं । 

3. इनमें प्रबन्धन की कार्य कुशलता के कारण लागत में कमी आती है । 

4. इसमें जोखिम सरकार और निजी क्षेत्रों में बंट जाता है ।

5. इसमें पूंजी निवेश दोनों क्षेत्रों द्वारा किया जाता है। जिससे सरकार को ऋण के झंझट से मुक्ति मिल जाती है । 

6. सरकार जन सेवाओं की लागत एवं गुणवत्ता के लिए उत्तरदायी रहती है।

 

निजी सरकारी साझेदारी के दोष

 

1. निजी क्षेत्र का लक्ष्य अधिकतम लाभ कमाना होता हैलेकिन ऐसी सोच जनकार्यों के लिए ठीक नहीं रहती। 

2. इससे देश के महत्वपूर्ण गुप्त तथ्यों के सार्वजनिक होने की सम्भावना रहती है। 

3. कभी - कभी सरकार एवं निजी फर्मों के बीच विरोधाभास के कारण महत्वपूर्ण कार्ययोजनाओं - के पूरा करने में देरी हो जाती है ।



विषय सूची 









No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.