अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस 2021 महत्व उद्देश्य इतिहास थीम ( विषय) |International Translation Day History theme in Hindi
अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस 2021 महत्व उद्देश्य इतिहास थीम ( विषय)
FAQ
अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद
दिवस कब मनाया जाता है ?
- प्रतिवर्ष 30 सितंबर को ।
अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद
दिवस मनाने की घोषणा कब की गयी थी ?
- 24 मई 2017 संयुक्त
राष्ट्र महासभा ने 30 सितंबर को यह अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस (International Translation
Day) के
रूप में मानाने की घोषणा की गयी थी ।
अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस 30 सितम्बर को क्यों मनाया जाता
है ?
- 30 सितंबर को सेंट जेरोम (St. Jerome) के पर्व पर मनाया
जाता है। जो बाइबल अनुवादक (Translator) हैं, जिन्हें अनुवादकों
के संरक्षक संत के रूप में जाना जाता है।उनकी याद में यह दिवस मनाया जाता है
।
- 24 मई 2017 संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 30 सितंबर को यह अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस (International
Translation Day) के रूप में मानाने की घोषणा की गयी थी ।
अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस की थीम (विषय)
International Translation Day 2021 theme: United in
translation."
अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस 2021 विषय: "अनुवाद में एकता"।
International Translation Day 2020 theme: "Finding the words
for a world in crisis"
अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस 2020 विषय: "संकट में दुनिया के लिए शब्दों की तलाश करना"।
अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद
दिवस इतिहास
- अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस हर वर्ष 30 सितंबर को सेंट
जेरोम (St. Jerome) की पुण्य तिथि पर
मनाया जाता है। सेंट जेरोम बाइबल के अनुवादक थे , जिन्हें अनुवादकों
के संरक्षक संत के रूप में भी जाना जाता है। दुनिया भर में अनुवाद समुदाय की
एकजुटता दिखाने के लिए इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ट्रांसलेटर्स (FIT) द्वारा
अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस की शुरुआत वर्ष 1991 में की गई। वर्तमान में अनुवाद
(Translation) हम सभी के जीवन का
एक महत्वपूर्ण कार्य बन गया है। अनुवाद के माध्यम से हम किसी भी देश की भाषा
समझ और जान सकते है।
इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ
ट्रांसलेटर्स (FIT)
- एफआईटी द्वारा एक अनुमोदित मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय
अनुवाद दिवस का उद्देश्य साल 1991 में शुरू किया गया
था। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ट्रांसलेटर्स (FIT) की स्थापना 1953 में हुई थी। साल 1991 में FIT ने पूरी दुनिया
में अनुवाद समुदाय की पहचान को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद
दिवस मनाने की शुरुआत की थी।
- एफआईटी की स्थापना वर्ष 1953 में हुई थी। वर्ष 1991 में एफआईटी ने
पूरे विश्व में अनुवाद कम्युनिटी की पहचान को बढ़ावा देने व उनके सम्मान के
लिए अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस मनाने की शुरुआत की।
Also Read...
अभियन्ता (Engineers)
दिवस 15 सितंबर
हिंदी दिवस 14 सितंबर विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के बारे में जानकारी
Post a Comment