देश का पहला 'वाटर प्लस' शहर इंदौर | First Water Plus City of India

देश का पहला 'वाटर प्लस' शहर इंदौर ( First Water Plus City of India )

देश का पहला 'वाटर प्लस' शहर इंदौर ( First Water Plus City of India )



वाटर प्लस’ सिटी: इंदौर

  • भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को स्वच्छ सर्वेक्षण-2021’ के तहत देश का पहला 'वाटर प्लसशहर घोषित किया गया है। 
  • स्वच्छ सर्वेक्षण स्वच्छ भारत मिशन’ के हिस्से के रूप में देश भर के शहरों और कस्बों में स्वच्छताआरोग्यता व साफ-सफाई का एक वार्षिक सर्वेक्षण है। 


वाटर प्लस शहर क्यों बना इंदौर 

  • गौरतलब है कि सर्वेक्षण के मुताबिकशहर के 30 प्रतिशत सीवेज जल का पुनर्चक्रण एवं पुन: उपयोग किया जा रहा है। शहर में पुनर्चक्रित’ जल का उपयोग आम लोगों द्वारा अपने बगीचों और निर्माण स्थलों में किया जा रहा है।
  • इसके अलावा शहर में कुल सात सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किये गए हैं तथा उनमें प्रतिदिन लगभग 110 मिलियन लीटर जल का उपचार किया जाता है। 
  • स्वच्छ सर्वेक्षण के वाटर प्लस’ प्रोटोकॉल के दिशा-निर्देशों के अनुसारइंदौर नगर निगम द्वारा 1,746 सार्वजनिक और 5,624 घरेलू सीवरों को 25 छोटे व बड़े नालों से जोड़ा गया हैइससे शहर की कान्ह और सरस्वती नदियों को सीवर लाइनों से मुक्त कर दिया गया है।
  • ज्ञात हो कि देश में सर्वप्रथम 'वाटर प्लसका टैग पाने के अलावा इंदौर को लगातार चौथी बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.