मध्य प्रदेश पंचायत राज संचालनालय पर टिप्पणी लिखिए ? |Madhya Pradesh Panchayat Raj Directorate?

 मध्य प्रदेश पंचायत राज संचालनालय पर टिप्पणी लिखिए ?

मध्य प्रदेश पंचायत राज संचालनालय पर टिप्पणी लिखिए ? |Madhya Pradesh Panchayat Raj Directorate?




मध्य प्रदेश पंचायत राज संचालनालय

 

मध्य प्रदेश पंचायत राज संचालनालय की संरचना 

  • पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत राज्य स्तर पर पृथक पंचायत राज - संचालनालय का गठन दिनांक 06.12.2007 को किया जाकर दिनांक 01 अप्रैल 2008 से संचालित किया जा रहा है। 
  • भारत के संविधान के 73वें संशोधन अधिनियम 1992 के अनुरूप प्रदेश में के मध्यप्रदेश पंचायत राज अधिनियम 1993 ( क्रमांक 1 सन् 1994 ) दिनांक 25 जनवरी 1994 - लागू किया गया।
  • राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2014-15 में पंचायत राज संस्थाओं के पंचम सामान्य निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से नियत अवधि में सम्पन्न कराये गये। जिसमें प्रदेश की 51 जिला पंचायतों, 313 जनपद पंचायतों एवं 22812 ग्राम पंचायतों में 3.85 लाख पदाधिकारी निर्वाचित हुए।

 

मध्य प्रदेश पंचायत राज संचालनालय के अधीनस्थ कार्यालय

  • संचालनालय के अधीन जिला स्तर पर जिला पंचायत एवं जनपद स्तर - पर जनपद पंचायत तथा ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत कार्यालय स्थापित एवं संचालित हैं।

 

मध्य प्रदेश पंचायत सचिव प्रशिक्षण संस्थान

  • संचालनालय के अंतर्गत आने वाले मण्डल / उपक्रम / संस्थाओं का विवरण प्रदेश में 07 पंचायत सचिव प्रशिक्षण संस्थान यथा शिवपुरी, नौगांव (छतरपुर), मुल्ताई (बैतूल) इंदौर, उज्जैन, जबलपुर एवं रीवा में संचालित हैं। 


  • इसके अतिरिक्त संजय गांधी युवा नेतृत्व एवं ग्रामीण विकास संस्थान, पचमढ़ी में संचालित है।

 

 मध्य प्रदेश पंचायत राज संचालनालय मुख्य कार्यों की जानकारी निम्नानुसार है : 

 

1. त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था का क्रियान्वयन । 

2. ग्रामीण अधोसंरचना का विकास । 

3. ग्रामों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना । 

4. पंचायत राज संस्थाओं को वित्तीय रूप से सुदृढ़ करने हेतु करारोपण के लिए प्रोत्साहि करना । 

5. पंचायत प्रतिनिधियों का क्षमतावर्धन, उन्मुखीकरण एवं तकनीकी - आधुनिकीकरण प्रशिक्षण ।

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.