कुत्तों की सूंघने की क्षमता अधिक होने का वैज्ञानिक कारण |कुत्तों के बारे में रोचक जानकारी | Scientific reason for dogs' ability to smell

कुत्तों की सूंघने की क्षमता अधिक होने का वैज्ञानिक कारण 

Scientific reason for dogs' ability to smell

कुत्तों की सूंघने की क्षमता अधिक होने का वैज्ञानिक कारण  Scientific reason for dogs' ability to smell



कुत्ते में सूंघने की क्षमता अधिक क्यों होती है ?

 

  • कुत्ते की सूंघने की क्षमता इंसानों की तुलना में लगभग 1000 गुना ज्यादा होती है।
  • कुत्ते के सूंघने की क्षमता ज्यादा होने का कारण उसके नाक में मौजूद विशेष गुण होते हैं। कुत्ते की नाक के दोनों छिद्रों में एक ऐसी जगह होती है जहाँ बहुत अधिक मात्रा में गंध संवेदनशील कोशिकाएं होती हैं जिन्हें कीमोरिसेप्टरकहा जाता है। 

  • कीमोरिसेप्टर रिसेप्टर्स बालों जैसे दिखाई देते हैं और हमेशा गीले रहते हैं। ये सेल्स नाड़ियों के जरिये दिमाग से जुड़ी रहती है और दिमाग के इस स्थान को ऑलफक्ट्री बल्ब कहा जाता है। ये भाग जितना बड़ा होता है, कुत्ते में सूंघने की क्षमता उतनी ही ज्यादा बढ़ जाती है।  

 

  • कुत्तों की सूंघने की क्षमता अधिक होने के कारण विस्फोटक ढूंढने से लेकर अपराधी को पकड़ने तक में प्रशिक्षित कुत्तों की सहायता ली जाती है.

 

कुत्तों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी Important information about dogs

 

  • सूंघने के साथ-साथ कुत्ते की सुनने की क्षमता भी इंसान से 5 गुना ज्यादा होती है 
  • कुत्ते के बच्चे के 28 दांत होते हैं जबकि वयस्क कुत्तों के 42 दांत होते हैं | 
  • कुत्तों का खून 13 प्रकार का होता है. जबकि इंसानों का खून केवल 4 प्रकार का होता है. 
  • आपको ये जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ इंसान ही सपने नहीं देखते बल्कि कुत्ते भी सपना देखते हैं. 
  • एक कुत्ते की औसत उम्र करीब 11 साल होती है और हैरानी की बात ये है कि उसका दिमाग केवल 2 साल के बच्चे जितना होता है. 
  • दुनिया की पहली अंतरिक्ष यात्री लाइका नाम की कुत्तिया थी जिसे तत्कालीन सोवियत संघ की सरकार ने 3 नवंबर 1957 में अंतरिक्ष यात्रा पर रवाना किया था लेकिन दोस्तों अंतरिक्ष यान में ज्यादा गर्मी के कारण उसकी मौत हो गई थी। 
  • शहर के कुत्ते गाँव में रहने वाले कुत्तो की अपेक्षा ज्यादा उम्र तक जीते हैं।  
  • इंसानों की उंगलियों के निशान (fingerprints) की तरह दो कुत्तों की नाक के निशान भी (nose prints) अलग-अलग होते हैं । 
  • 10 वर्ष से अधिक उम्र के लगभग 50% कुत्तों में कैंसर की बिमारी पाई जाती है जिसकी वजह से उनकी मौत हो जाती है। 


कुत्ते का वैज्ञानिक नाम

  • कुत्ते का वैज्ञानिक नाम: Canis lupus familiaris
  • जीवनकाल: 1013 वर्ष
  • गर्भधारण अवधि: 5868 दिन

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.