राष्ट्रीय एकता दिवस 2021 विशेष |राष्ट्रीय एकता दिवस के बारे में जानकारी |सरदार वल्लभ भाई पटेल | Rashtriya Ekta Divas 2021

 

राष्ट्रीय एकता दिवस 2021 विशेष

राष्ट्रीय एकता दिवस के बारे में जानकारी


राष्ट्रीय एकता दिवस 2021 विशेष -सरदार वल्लभ भाई पटेल | Rashtriya Ekta Divas 2021

 




राष्ट्रीय एकता दिवस 2021 

  • 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है । 
  • राष्ट्रीय एकता दिवस को पहली बार 2014 में नई दिल्ली में भारत की केंद्र सरकार द्वारा तय किया गया था ।

सरदार वल्लभ भाई पटेल के बारे में 


  • सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात में हुआ था ।
  • लंदन जाकर उन्होंने बैरिस्टर की पढ़ाई की और वापस आकर अहमदाबाद में वकालत करने लगे।
  • महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित होकर उन्होंने भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन में भाग लिया ।
  • आप सरदार पटेल के नाम से लोकप्रिय एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे ।


सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्वतंत्रता आंदोलनों में भूमिका

  • स्वतंत्रता आंदोलन में सरदार पटेल का पहला और बड़ा योगदान 1918 में खेड़ा संघर्ष में था ।
  • इन्होंने 1928 में हुए बारदोली सत्याग्रह में किसान आंदोलन का सफल नेतृत्त्व भी किया।


खेड़ा आंदोलन:

  • यह आंदोलन अंग्रेज सरकार से भारी कर में छूट के लिए किसानों द्वारा किया गया थाजिसकी अस्वीकृति पर सरदार पटेलगांधी एवं अन्य लोगों ने किसानों का नेतृत्त्व किया ।
  • अंततः सरकार झुकी और उस वर्ष करो में राहत दी गई। यह सरदार पटेल की पहली सफलता थी।


रदोली सत्याग्रह:

  • भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान वर्ष 1928 में गुजरात में हुए एक प्रमुख किसान आंदोलन का नेतृत्त्व सरदार पटेल ने किया । उस समय प्रांतीय सरकार ने किसानों के लगान में तीस प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी थी । पटेल ने इस लगान वृद्धि का जमकर विरोध किया।
  • इस आन्दोलन की सफलता के बाद वहाँ की महिलाओं ने वल्लभ भाई पटेल को सरदार’ की उपाधि प्रदान की ।
  • सरदार पटेल को गांधी जी की अहिंसा नीति ने प्रभावित किया । इसलिये गांधी जी द्वारा किये गए सभी स्वतंत्रता आंदोलन जैसे- असहयोग आंदोलनस्वराज आंदोलनदांडी यात्राभारत छोड़ो आंदोलन जैसे सभी आंदोलनों में सरदार पटेल की भूमिका अहम थी ।


कान्ग्रेस के कराची अधिवेशन में सरदार पटेल की भूमिका

  • 29 मार्च 1931 में कराची में किये गए कान्ग्रेस अधिवेशन में गांधी-इरविन समझौते यानी दिल्ली समझौते को स्वीकृति प्रदान की गई थी ।
  • इसकी अध्यक्षता सरदार वल्लभ भाई पटेल ने की थी ।
  • इसमें पूर्ण स्वराज्य’ के लक्ष्य को फिर से दोहराया गया तथा भगतसिंहराजगुरु व सुखदेव की वीरता और बलिदान की प्रशंसा की गई। यद्यपि कान्ग्रेस ने किसी भी प्रकार की राजनीतिक हिंसा का समर्थन न करने की अपनी नीति भी दोहराई।


कराची अधिवेशन में कान्ग्रेस का प्रस्ताव

  • इस अधिवेशन में कान्ग्रेस ने दो मुख्य प्रस्तावों को अपनाया जिनमें एक मूलभूत राजनीतिक अधिकारों से संबंधित था तो दूसरा राष्ट्रीय आर्थिक कार्यक्रमों से संबंधित था।

 

मूलभूत राजनीतिक अधिकारों से जुड़े प्रस्ताव में निम्नलिखित प्रावधान थे:

  • अभिव्यक्ति एवं प्रेस की पूर्ण स्वतंत्रता।
  • संगठन बनाने की स्वतंत्रता।
  • सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार के आधार पर चुनावों की स्वतंत्रता।
  • सभा एवं सम्मेलन आयोजित करने की स्वतंत्रता।
  • जातिधर्म एवं लिंग इत्यादि से हटकर कानून के समक्ष समानता का अधिकार।
  • सभी धमों के प्रति राज्य का तटस्थ भाव।
  • निःशुल्क एवं अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा की गारंटी।
  • अल्पसंख्यकों तथा विभिन्न भाषाई क्षेत्रों की संस्कृतिभाषा एवं लिपि की सुरक्षा की गारंटी।
  • राष्ट्रीय आर्थिक कार्यक्रम से संबंधित जो प्रस्ताव पारित हुआउसमें निम्नलिखित प्रावधान सम्मिलित थे:
  • किसानों को कर्ज से राहत और सूदखोरों पर नियंत्रण।
  • मज़दूरों के लिये बेहतर सेवा शर्तेमहिला मज़दूरों की सुरक्षा तथा काम के नियमित घंटे।
  • मज़दूरों और किसानों को अपने यूनियन बनाने की स्वतंत्रता।
  • लगान और मालगुजारी में उचित कटौती।
  • अलाभकारी जोतों को लगान से मुक्ति।
  • प्रमुख उद्योगोंपरिवहन और खदान को सरकारी स्वामित्व एवं नियत्रंण में रखने का वायदा।
  • इन प्रावधानों के साथ-साथ कान्ग्रेस ने यह भी घोषणा की कि जनता के शोषण को समाप्त करने के लिये राजनीतिक आज़ादी के साथ-साथ आर्थिक आज़ादी भी आवश्यक है। अतः यह कहना उचित ही है की कान्ग्रेस का कराची अधिवेशन’ वास्तव में उसकी मूलभूत राजनीतिक व आर्थिक नीतियों का दस्तावेज था।

 

सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा रियासतों का एकीकरण:

  • देश की स्वतंत्रता के पश्चात सरदार वल्लभ भाई पटेल उप प्रधानमंत्री के साथ प्रथम गृहसूचना तथा रियासत विभाग के मंत्री बने।
  • 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलीनीकरण करके भारतीय एकता का निर्माण किया।
  • उड़ीसा से 23, नागपुर से 38, काठियावाड़ से 250 तथा मुंबईपंजाब जैसे 562 रियासतों को भारत में मिलाया ।
  • जम्मू-कश्मीरजूनागढ़ तथा हैदराबाद राज्य को छोड़कर सरदार पटेल ने सभी रियासतों को भारत में मिला लिया था।
  • इन तीनों रियासतों में भी जूनागढ़ को 9 नवंबर 1947 को भारतीय संघ में मिला लिया गया और जूनागढ़ का नवाब पाकिस्तान भाग गया ।
  • हैदराबाद भारत की सबसे बड़ी रियासत थी । वहाँ के निजाम ने पाकिस्तान के प्रोत्साहन से स्वतंत्र राज्य का दावा किया और अपनी सेना बढ़ाने लगा । हैदराबाद में काफी मात्रा में हथियारों के आयात से सरदार पटेल चिंतित हो गए । अतः 13 सितंबर 1948 को भारतीय सेना हैदराबाद में प्रवेश कर गई । तीन दिन बाद निजाम ने आत्मसमर्पण कर भारत में विलय का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया ।


स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी:सरदार वल्लभ भाई पटेल

  • स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री तथा प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित एक स्मारक है।
  • स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भारतीय राज्य गुजरात में स्थित है। यह विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा है। जिसकी ऊँचाई 240 मीटर है। इसके बाद विश्व की दूसरी सबसे ऊँची मूर्ति चीन में स्प्रिंग टैम्पल बुद्ध की हैजिसकी ऊँचाई 208 मीटर हैं।


स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की विशेषताएँ निम्नलिखित हैं:

  • मूर्ति पर कांस्य लेपन है ।
  • स्मारक तक पहुँचने के लिये लिफ्ट का उपयोग होता है ।
  • मूर्ति का त्रि-स्तरीय आधारजिसमे प्रदर्शनी फ्लोरछज्जा और छत शामिल हैं। छत पर स्मारक उपवनविशाल संग्रहालय तथा प्रदर्शनी हॉल है जिसमे सरदार पटेल की जीवन तथा योगदानों को दर्शाया गया है।
  • एक आधुनिक पब्लिक प्लाज़ा भी बनाया गया हैजिससे नर्मदा नदी व मूर्ति देखी जा सकती है। इसमें खान-पान स्टॉलउपहार की दुकानेंरिटेल और अन्य सुविधाएँ शामिल हैंजिससे पर्यटकों को अच्छा अनुभव होगा।


सरदार पटेल का लेखन कार्य:

सरदार पटेल का लेखन उनके द्वारा लिखे गए पत्रोंटिप्पणियों एवं उनके द्वारा दिए गए व्याख्यानों के रूप में एक वृहत् साहित्य के रूप में उपलब्ध है । जिसमें मुख्य है:

 

  • भारत विभाजन,
  • गांधीनेहरूसुभाष,
  • आर्थिक एवं विदेश नीति,
  • मुसलमान और शरणार्थी,
  • कश्मीर और हैदराबाद इत्यादि।
  • सम्मान और महत्त्वपूर्ण योगदान:
  • स्वतंत्र राष्ट्र में सरदार पटेल ने एकीकरण का मार्गदर्शन किया।


सरदार वल्लभ भाई पटेल के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी 

  • अहमदाबाद के हवाईअड्डे का नामकरण सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय विमान क्षेत्र रखा गया।
  • गुजरात के वल्लभ विद्या सागर में सरदार पटेल विश्वविद्यालय की स्थापना की गई ।
  • महात्मा गांधी ने उन्हें लौह पुरुष की उपाधि दी थी।
  • सन 1991 में मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
  • सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम से गुजरात में एकता की मूर्ति (स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी) स्मारक बनाया गया।
  • 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलीनीकरण करके भारतीय एकता का निर्माण करना सरदार की महानतम देन थी।

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.