इलेक्ट्रॉन प्रोटॉन न्यूट्रान क्या होते हैं विशेषताएँ । Electron Proton Neutron Kya Hain

इलेक्ट्रॉन  प्रोटॉन न्यूट्रान क्या होते हैं विशेषताएँ 
Electron Proton Neutron Kya Hain 
इलेक्ट्रॉन तथा प्रोटॉन न्यूट्रान क्या होते हैं विशेषताएँ । Electron Proton Neutron Kya Hain



इलेक्ट्रॉन प्रोटॉन न्यूट्रान क्या होते हैं विशेषताएँ

 

  • इलेक्ट्रॉन तथा प्रोटॉन, पदार्थ के आवेशित मूल कण (fundamental particles) हैं- अर्थात् ये अन्य किन्हीं कणों में विभाजित नहीं किये जा सकते। 
  • इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान 9.1 x 10 की घात 31 किग्रा तथा प्रोटॉन का द्रव्यमान 1.67x10  की घात 27 किग्रा होता है। 
  • इलेक्ट्रॉन तथा प्रोटॉन के विद्युत आवेश की मात्राएँ बराबर होती है, परन्तु प्रकृति परस्पर विपरीत होती है। 
  • इलेक्ट्रॉन के आवेश को -तथा प्रोटॉन के आवेश को +e से व्यक्त किया जाता है। 
  • आवेश की यह मात्रा (e) प्रकृति में प्राप्त आवेश की न्यूनतम मात्रा होती है, तथा किसी भी वस्तु का आवेश के ही गुणितों (1e, 2e, 3e ..) की मात्रा में हो सकता है। अतः e को विद्युत् आवेश का मात्रक माना जाता है जिसे मूल आवेश (elementary charge) कहते हैं। 
  • S.I. प्रणाली में e का मान 1.6 x 10 की घात 19 कूलॉम होता है। " 

 

न्यूट्रॉन (Neutron) क्या होते हैं 

  • न्यूट्रान की खोज चैडविक ने सन् 1932 ई० में किया था। 
  • इसका द्रव्यमान प्रोटॉन के द्रव्यमान के लगभग बराबर (कुछ ही अधिक) होता है।
  • न्यूट्रॉन एक उदासीन कण है अर्थात् इसका विद्युत आवेश 'शून्य' होता है।

Related Topics....

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.