विद्युत परिपथ किसे कहते हैं| सरल परिपथ के तीन प्रकार अमीटर वोल्ट मीटर धारा नियन्त्रक| Vidyut Paripath Kise Khate Hain

विद्युत परिपथ किसे कहते हैं, सरल परिपथ के तीन प्रकार अमीटर वोल्ट मीटर धारा नियन्त्रक

विद्युत परिपथ किसे कहते हैं| सरल परिपथ के तीन प्रकार अमीटर वोल्ट मीटर धारा नियन्त्रक| Vidyut Paripath Kise Khate Hain



विद्युत परिपथ किसे कहते हैं (Electrical Circuits)

  • विभिन्न वैद्युत उपकरणों एवं यंत्रों का ऐसा संयोजन जिसमें विद्युत धारा प्रवाहित कर वैद्युत ऊर्जा का उपयोग विभिन्न प्रकार के कार्य करने में किया जा सकेविद्युत परिपथ कहलाता है।

 

विद्युत परिपथ किसे कहते हैं (Electrical Circuits)

सरल परिपथ में तीन प्रकार के उपकरण

किसी सरल परिपथ में मुख्यतः तीन प्रकार के उपकरण होते हैं। यथा :

 1- अमीटर (Ammeter)


अमीटर (Ammeter)


  • इसका निर्माण धारामापी (Galvanometer) के समानान्तर क्रम में शंट (shunt - अत्यन्त कम प्रतिरोध वाला तार) लगाकर किया जाता है। यह यंत्र विद्युत धारा को ऐम्पियर में मापता हैकारण स्वरूप इसे ऐम्पियर मीटर कहते हैं। अमीटर को विद्युत परिपथ में श्रेणी क्रम में जोड़ा जाता है। एक आदर्श अमीटर का प्रतिरोध शून्य होना चाहिए।

 

2- वोल्ट मीटर (Volt meter) 

वोल्ट मीटर (Volt meter)


  • यह एक ऊंचे प्रतिरोध वाला धारामापी (Galvanometer) है। जिसका प्रयोग परिपथ के किन्हीं दो बिन्दुओं के बीच विभवान्तर मापने के लिए किया जाता है। इसे उन बिन्दुओं के बीच समान्तर क्रम में जोड़ते हैंजिनके बीच विभवान्तर की माप करनी होती है। एक आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध अनन्त होना चाहिए।

 

3- धारा नियन्त्रक -

3- धारा नियन्त्रक -


  • यह उपकरण परिपथ में धारा की प्रबलता कम अथवा अधिक करने के काम आता है। इसमें प्रायः ऑक्सीकृत नाइक्रों का तार जिसका विशिष्ट प्रतिरोध अधिक तथा प्रतिरोध ताप गुणांक कम होता हैएक चीनी मिट्टी के खोखले बेलन पर लिपटा रहता है।

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.