आयुध निर्माण दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ? |Ordnance Factories’ Day

 आयुध निर्माण दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ?

आयुध निर्माण दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ? |Ordnance Factories’ Day


आयुध निर्माण दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ?


  • आयुध निर्माण दिवस (Ordnance Factories’ Day) हर साल 18 मार्च को मनाया जाता है। भारत की सबसे पुरानी आयुध निर्माणीजो कोलकाता के कोसीपोर में हैका उत्पादन 18 मार्च, 1802 को शुरू हुआ था। OFB दुनिया का 37 वां सबसे बड़ाएशिया में दूसरा सबसे बड़ा और भारत में सबसे बड़ा रक्षा उपकरण निर्माता है।


  • आयुध निर्माण  दिवस पूरे भारत में प्रदर्शनियों में राइफलबंदूकेंतोपखानेगोला-बारूद आदि को प्रदर्शित करके मनाया जाता है। समारोह की शुरुआत परेड के साथ होती है और प्रदर्शनी में विभिन्न पर्वतारोहण अभियानों की तस्वीरों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। 

 

आयुध निर्माणी बोर्ड’ (Ordnance Factory Board-OFB)


  • OFB को भारत के "चौथे रक्षा बल" और "सशस्त्र बलों के पीछे की सेना" के रूप में जाना जाता है। 
  • OFB रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग के तहत काम कर रहा है। 
  • भारतीय आयुध निर्माणियां सभी तीन भारतीय सशस्त्र बलों अर्थात् भारतीय सेनाभारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना को उत्पादों की आपूर्ति करता है। 
  • आर्म्स एंड एमुनेशनवेपन स्पेर्सकेमिकल्स एंड एक्सप्लोसिव्सपैराशूट्सलेदर और क्लोदिंग आइटम 30 से अधिक देशों में निर्यात किए जा रहे हैं। 
  • OFB की स्थापना 1775 में हुई थी और इसका मुख्यालय आयुध भवनकोलकाता में है। 
  • OFB में 41 आयुध निर्माणियां, 9 प्रशिक्षण संस्थान, 3 क्षेत्रीय विपणन केंद्र और क्षेत्रीय सुरक्षा नियंत्रक शामिल हैंजो पूरे भारत में फैला हुआ है। 

MP-PSC Study Materials 
MP PSC Pre
MP GK in Hindi
MP One Liner GK
One Liner GK 
MP PSC Main Paper 01
MP PSC Mains Paper 02
MP GK Question Answer
MP PSC Old Question Paper

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.