आसनों की श्रेणी |योगासनों को कितनी श्रेणियों में विभक्त किया गया है | Category of Yog Asana in Hindi

आसनों की श्रेणी  (Category of Asana in Hindi)

आसनों की श्रेणी |योगासनों को कितनी श्रेणियों में विभक्त किया गया है | Category of Yog Asana in Hindi

आसनों की श्रेणी

 

योगासनों को कितनी श्रेणियों में विभक्त किया जा सकता है:-

 

1. बैठने की स्थिति में किए जाने वाले आसन

 

  • सिद्धासनपद्मासनवज्रासनसिहांसनगोमुखासनस्वस्तिकासनहनुमानासनमत्स्येन्द्रासनपश्चिमोत्तानासनउष्ट्रासनकुक्कुटासन आदि। 

 

2. खड़े होने की स्थिति में किए जाने वाले आसन

 

  • गरुड़ासनताड़ासनवृक्षासनपाद- हस्तोत्तानासननटराजासनचन्द्रासनउत्कटआसन आदि ।

 

3. पीठ के बल लेटकर किए जाने वाले आसन

 

  • उत्तानपादासनसर्वागासनहलासनकर्णपीड़ासनबाल- गर्भासन आदि

 

4. पेट के बल लेटकर किए जाने वाले आसन

 

  • भुजंगासनधनुरासनमकरासनशलभासन आदि ।

 

5. खड़े होकर Twist ( मोड़कर / वक्राकार) करने वाले आसन 

  • कटि-चक्रासनत्रिकोणासनतिर्यक ताड़ासन

 

6. संतुलन रखने वाले आसन 

 

  • वृक्षासनगरुड़ासनताड़ासनसर्वांगासनशीर्षासनमयूरासन और कुक्कुटासन

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.