आसनों की श्रेणी (Category of Asana in Hindi)
आसनों की श्रेणी
योगासनों को कितनी श्रेणियों में विभक्त किया जा सकता है:-
1. बैठने की स्थिति में किए जाने वाले आसन
- सिद्धासन, पद्मासन, वज्रासन, सिहांसन, गोमुखासन, स्वस्तिकासन, हनुमानासन, मत्स्येन्द्रासन, पश्चिमोत्तानासन, उष्ट्रासन, कुक्कुटासन आदि।
2. खड़े होने की स्थिति में किए जाने वाले आसन
- गरुड़ासन, ताड़ासन, वृक्षासन, पाद- हस्तोत्तानासन, नटराजासन, चन्द्रासन, उत्कटआसन आदि ।
3. पीठ के बल लेटकर किए जाने वाले आसन
- उत्तानपादासन, सर्वागासन, हलासन, कर्णपीड़ासन, बाल- गर्भासन आदि
4. पेट के बल लेटकर किए जाने वाले आसन
- भुजंगासन, धनुरासन, मकरासन, शलभासन आदि ।
5. खड़े होकर Twist ( मोड़कर / वक्राकार) करने वाले आसन
- कटि-चक्रासन, त्रिकोणासन, तिर्यक ताड़ासन
6. संतुलन रखने वाले आसन
- वृक्षासन, गरुड़ासन, ताड़ासन, सर्वांगासन, शीर्षासन, मयूरासन और कुक्कुटासन
Post a Comment