विश्व स्तनपान सप्ताह 2024 : इतिहास उद्देश्य महत्व |World Breast Feeding Week in Hindi

 विश्व स्तनपान सप्ताह 2024 : इतिहास उद्देश्य महत्व 

 World Breast Feeding Week in Hindi 

विश्व स्तनपान सप्ताह 2022 : इतिहास उद्देश्य महत्व |World Breast Feeding Week in Hindi



विश्व स्तनपान सप्ताह 01 अगस्त से 07 अगस्त

  • प्रतिवर्ष दुनिया भर में 01 अगस्त से 07 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह’ का आयोजन किया जाता है। इस दिवस के आयोजन का प्राथमिक उद्देश्य स्तनपान के माध्यम से दुनिया भर में शिशुओं के स्वास्थ्य में सुधार को प्रोत्साहित करना है।
  • यह दिवस अगस्त 1990 में सरकारी नीति निर्माताओंविश्व स्वास्थ्य संगठनयूनिसेफ और अन्य संगठनों द्वारा स्तनपानइसका प्रचार और समर्थन करने हेतु हस्ताक्षरित इनोसेंटी डिक्लेरेशन’ की याद दिलाता है। 
  • वर्ष 2018 में विश्व स्वास्थ्य सभा के एक प्रस्ताव के माध्यम से विश्व स्तनपान सप्ताह’ को एक महत्त्वपूर्ण स्तनपान प्रोत्साहन रणनीति के रूप में घोषित किया गया था। स्तनपानजिसे नर्सिंग के रूप में भी जाना जाता हैशिशुओं को उनकी वृद्धि और विकास के लिये आवश्यक पोषक तत्त्व प्रदान करने की एक विधि है।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिकबच्चे के स्वास्थ्य और उत्तरजीविता को सुनिश्चित करने के लिये स्तनपान सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है। हालाँकि विश्व भर में 3 में से लगभग 2 शिशुओं को अनुशंसित 6 महीनों तक स्तनपान नहीं कराया जाता हैजिसके कारण लाखों बच्चों को स्वास्थ्य स्तर पर भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है।

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.