सहयोगी चिकित्सा (पेरामेडिकल स्टॉफ) का वर्णन कीजिये ? | MPPSC Mains 2014 Question Answer in Hindi

सहयोगी चिकित्सा (पेरामेडिकल स्टॉफ) का वर्णन कीजिये ? 

सहयोगी चिकित्सा (पेरामेडिकल स्टॉफ) का वर्णन कीजिये ? | MPPSC Mains 2014 Question Answer in Hindi

सहयोगी चिकित्सा (पेरामेडिकल स्टॉफ) का वर्णन कीजिये ? 

उत्तर -

सहयोगी चिकित्सा (Paramedics) सहयोगी चिकित्सा से सामान्य आशय चिकित्सा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रशिक्षित चिकित्सको के अलावा अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदान करने वाले मानव संसाधनों (Human Resources) से है। इन्हें सामान्यतः पेरामेडिकल स्टॉफ या सहायक चिकित्सा आदि नामों से भी जाना जाता है। इन्हें सहायक चिकित्सा (Allied Health Services) में इसलिए रखा जाता है क्योंकि चिकित्सा सेवा में सिर्फ डॉक्टर ही नहींबल्कि सहयोगी स्टॉफ जैसे-नर्सलेबोरेटरी तकनीशियनएनेस्थीसिया विशेषज्ञआहार व पोषण विशेषज्ञ आदि की भी आवश्यकता होती है। इस तरह सहयोगी चिकित्सा में नर्सलेबोरेटरी तकनीशियनडायटीशियन आदि हैं। भारत में डॉक्टरों की उपलब्धता प्रति 10 हजार की जनसंख्या पर 6 हैजबकि नर्स और दाई प्रति 10 हजार पर सिर्फ 13 ही है। इसी तरह सहायक स्वास्थ्य सेवाओं में 64 लाख प्रतिशत सहायक चिकित्सा स्टॉफ की भारत में कमी ह। भारत में स्वास्थ्य सेवाओं में सहायक चिकित्सा की इस कमी के प्रमुख कारणों में केन्द्रीय स्तर पर नियामक संस्था व नीतिगत ढाँचे का न होना तथा राज्यों के स्तर पर पाठ्यक्रमों में असमानता तथा वेतन विसंगतियाँ प्रमुख हैं।

 

इस संबंध में भारत सरकार सहायक चिकित्सा को मानकीकृत करने हेतु सहायक चिकित्सा सेवाओं के लिए राष्ट्रीय बोर्ड के गठन का प्रावधान किया गया है। साथ ही सहायक चिकित्सा स्टॉफ की कमी को दूर करने हेतु राष्ट्रीय व क्षेत्रीय सहायक चिकित्सा संस्थान बनाने का भी प्रावधान किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.