एशियाई विकास बैंक के कार्य कौन कौन से हैं ? | MPPSC Mains 2014 Question Answer
एशियाई विकास बैंक के कार्य कौन कौन से हैं ?
एशियाई विकास बैंक के कार्य कौन कौन से हैं ?
उत्तर-
- एशियाई देशों के आर्थिक विकास को प्रत्साहित करने हेतु संयुक्त राष्ट्र के एशिया एवं सुदूर पूर्व आर्थिक आयोग की सिफारिश पर इस बैंक की स्थापना दिसम्बर 1966 में की गई थी।
- जनवरी 1967 को एशियाई विकास बैंक ने कार्य प्रारम्भ किया था। बैंक का मुख्यालय फिलीपीन्स की राजधानी मनीला में है। भारत इस बैंक के संस्थापक देशों में से एक है। इस बैंक का उद्देश्य एशिया और प्रशांत क्षेत्र में आर्थिक, सामाजिक विकास को तेज करना है.
ADB प्रमुख कार्य इस प्रकार हैं
1. अपने विकासशील सदस्य देशों की आर्थिक और सामाजिक प्रगति के लिए ऋण और इक्विटी निवेश उपलब्ध कराना।
2. विकास परियोजनाओं और कार्यक्रम तथा परामर्श सेवाएँ तैयार करने और उन्हें लागू करने के लिए तकनीकी सहायता उपलब्ध कराना।
3. विकासशील सदस्य देशों में समन्वयकारी विकास नीतियों और योजनाओं में सहायता के अनुरोधों पर कार्यवाही करना और
4. समन्वयकारी विकास नीतियों और योजनाओं के विकासशील सदस्य देशों के सहायता अनुरोधों पर कार्यवाही करना ।
Post a Comment