अंतर्राष्ट्रीय दास व्यापार और उसका उन्मूलन स्मरण दिवस |Remembrance of the Slave Trade and Its Abolition

 अंतर्राष्ट्रीय दास व्यापार और उसका उन्मूलन स्मरण दिवस

अंतर्राष्ट्रीय दास व्यापार और उसका उन्मूलन स्मरण दिवस |Remembrance of the Slave Trade and Its Abolition


अंतर्राष्ट्रीय दास व्यापार और उसका उन्मूलन स्मरण दिवस

  • प्रतिवर्ष 23 अगस्त को विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय दास व्यापार और उसका उन्मूलन स्मरण दिवस’ का आयोजन किया जाता है। यूनेस्को के मुताबिकयह दिवस अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दास व्यापार की त्रासदी से पीड़ित लोगों की याद में आयोजित किया जाता है। विदित हो कि पश्चिमी यूरोप के औपनिवेशिक साम्राज्यों को ट्रान्साटलांटिक दास व्यापार के कारण सबसे अधिक लाभ हुआ था।
  • इस व्यवस्था के तहत दुनिया भर के तमाम हिस्सोंविशेष तौर पर अफ्रीकी देशों से प्राप्त दासों को हैतीकैरिबियाई देशों और विश्व के अन्य हिस्सों में मौजूद औपनिवेशों में अमानवीय परिस्थितियों में कार्य करने के लिये ले जाया गया। हालाँकि यह व्यवस्था लंबे समय तक न चल सकी और जल्द ही लोगों में असंतोष पैदा हो गया।
  • 22-23 अगस्त, 1791 की रात आधुनिक हैती और डोमिनिकन गणराज्य के सैंटो डोमिंगो’ में इसके विरुद्ध पहले विद्रोह की शुरुआत हुई। इस विद्रोह ने ट्रान्साटलांटिक दास व्यापार के उन्मूलन में एक प्रमुख भूमिका निभाई। 
  • यही कारण है कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस दिवस को अंतर्राष्ट्रीय दास व्यापार और उसका उन्मूलन स्मरण दिवस के रूप में आयोजित किया जाता है। यह दिवस हमें दास व्यापार जैसी त्रासदी के ऐतिहासिक कारणोंपरिणामों और तरीकों पर सामूहिक रूप से पुनर्विचार करने का अवसर प्रदान करता है।

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.