अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2024 : इतिहास उद्देश्य महत्व |International Literacy Day 2023 in Hindi

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2024 : इतिहास उद्देश्य महत्व

International Literacy Day 2024 in Hindi 

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2022 : इतिहास उद्देश्य महत्व |International Literacy Day 2022 in Hindi


अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2024 : इतिहास उद्देश्य महत्व


अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को व्यक्तियों, समुदायों और समाजों के लिये साक्षरता के महत्त्व और अधिक साक्षर समाजों हेतु गहन प्रयासों की आवश्यकता की याद दिलाने के लिये वर्ष 1966 में यूनेस्को द्वारा 8 सितंबर को ‘अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस’ के रूप में घोषित किया गया था।

पहला अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 1967 में मनाया गया था और अब यह दिवस बीते 50 से अधिक वर्षों से प्रतिवर्ष आयोजित किया जा रहा है।महामारी के कारण स्कूल की कक्षाओं को ऑनलाइन कर दिया गया, जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों तथा शहरी गरीबों में डिजिटल विभाजन और अधिक गंभीर हो गया। भारत में वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक, कुल 74.04 प्रतिशत साक्षर हैं, जो पिछले दशक (2001-11) से 9.2 प्रतिशत अधिक है। यूनेस्को के अनुसार, भारत को सार्वभौमिक साक्षरता प्राप्त करने में और 50 वर्ष (यानी वर्ष 2060) लगेंगे।

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.