विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2024 : थीम इतिहास उद्देश्य महत्व
विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2024 : थीम इतिहास उद्देश्य महत्व
दुनिया भर में प्रतिवर्ष 25 सितंबर को स्वास्थ्य में
सुधार हेतु ‘फार्मासिस्ट’ की भूमिका को रेखांकित करने के लिये ‘विश्व फार्मासिस्ट
दिवस’ का आयोजन किया जाता है।
वर्ष 2022 के लिये ‘विश्व फार्मासिस्ट दिवस’ की थीम है- “Medication Without Harm"
वर्ष 2021 के लिये ‘विश्व फार्मासिस्ट दिवस’ की थीम है- ‘फार्मेसी:
ऑलवेज़ ट्रस्टेड टू योर हेल्थ’।
दुनिया भर में फार्मासिस्ट, आम लोगों को बेहतर दवाएँ
प्राप्त करने में मदद करते हैं और उन्हें स्थानीय स्तर पर चिकित्सीय सलाह भी
प्रदान करते हैं।
इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन (FIP), जो कि फार्मासिस्ट और
फार्मास्युटिकल वैज्ञानिकों के राष्ट्रीय संघों का वैश्विक महासंघ है, 25 सितंबर, 1912 को अस्तित्व में आया था।
विश्व फार्मासिस्ट दिवस की स्थापना वर्ष 2009 में इस्तांबुल (तुर्की) में ‘वर्ल्ड काॅन्ग्रेस ऑफ फार्मेसी
एंड फार्मास्युटिकल साइंसेज़’ में इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन (FIP) काउंसिल द्वारा की गई थी।
Post a Comment