विश्व फिज़ियोथेरेपी दिवस 2022:इतिहास उद्देश्य महत्व। World PT Day in Hindi

 विश्व फिज़ियोथेरेपी दिवस 2022:इतिहास उद्देश्य महत्व। World PT Day in Hindi

विश्व फिज़ियोथेरेपी दिवस 2022:इतिहास उद्देश्य महत्व। World PT Day in Hindi



विश्व फिज़ियोथेरेपी दिवस की जानकारी


 


प्रतिवर्ष 08 सितंबर को वैश्विक स्तर पर ‘विश्व फिज़ियोथेरेपी दिवस’ का आयोजन किया जाता है। यह दिवस लोगों को फिट और स्वस्थ्य बनाने में फिज़ियोथेरेपिस्ट की महत्त्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास करता है। 


विश्व फिज़ियोथेरेपी दिवस पहली बार कब मनाया गया


08 सितंबर को वैश्विक स्तर पर ‘विश्व फिज़ियोथेरेपी दिवस’ के रूप में वर्ष 1996 में नामित किया गया था। इस दिवस का आयोजन फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा रोगियों के लिये किये जाने वाले कार्यों को मान्यता देने के साथ-साथ फिज़ियोथेरेपी के क्षेत्र में नवाचार को भी प्रोत्साहित करता है। फिजियोथेरेपी मेडिकल साइंस की ऐसी प्रणाली है, जिसकी सहायता से जटिल रोगों का इलाज आसानी से किया जाता है। फिज़ियोथेरेपी किसी भी प्रकार की पुरानी चोट से निपटने और भविष्य में चोट को रोकने में सक्षम है। फिज़ियोथेरेपी चोट की संभावना को कम करते हुए शरीर को अधिक मज़बूत एवं लचीला बनाने में मदद कर सकती है।

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.