01 नवंबर, 2023 को ‘आर्मी एविएशन कोर्प्स’
द्वारा अपना 38वाँ स्थापना दिवस
मनाया जाएगा।
‘आर्मी एविएशन कोर्प्स’ अथवा सेना विमानन कोर भारतीय सेना का एक घटक है
जिसका गठन 1 नवंबर, 1986 को किया गया था।
‘आर्मी
एविएशन कोर्प्स’ द्वारा निभाई जाने वाली मुख्य भूमिकाओं में सैन्य परीक्षण, निगरानी, हताहत लोगों की निकासी, आवश्यक वस्तुएँ पहुँचाना, युद्ध के दौरान खोज एवं
बचाव कार्य आदि शामिल है। ‘आर्मी एविएशन कोर्प्स’ के हेलीकॉप्टर शांतिकाल में मानवीय
सहायता एवं आपदा राहत अभियानों में भी भाग लेते हैं।
कुछ स्थितियों में आर्मी
एविएशन कोर भी ‘एयरबोर्न कमांड पोस्ट’ (Airborne Command Posts) के रूप में कार्य कर सकता
है और यदि आवश्यक हो तो वे ‘ग्राउंड कमांड पोस्ट’ (Ground Command Posts) की भी जगह ले सकते हैं।
गौरतलब है कि यह सियाचिन ग्लेशियर सहित ऊँचाई वाले क्षेत्रों में सेना की तैनाती
में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जून 2021 में सेना विमानन कोर में पहली बार हेलीकॉप्टर पायलट
ट्रेनिंग के लिये दो महिला अधिकारियों का चयन किया गया था।
Post a Comment