बीजापुर ऐतिहासिक स्थल की जानकारी प्रमुख तथ्य | Bijapur Historical Place Important Fact in Hindi

बीजापुर ऐतिहासिक स्थल की जानकारी प्रमुख तथ्य

बीजापुर ऐतिहासिक स्थल की जानकारी प्रमुख तथ्य | Bijapur Historical Place Important Fact in Hindi



बीजापुर ऐतिहासिक स्थल की जानकारी 

बीजापुर कर्नाटक प्रान्त का एक शहर है. यह आदिलशाही बीजापुर सल्तनत की राजधानी भी रहा है. बहमनी सल्तनत के अन्दर बीजापुर एक प्रान्त था. बहमनी के बाद यहाँ कई और शक्तिशाली साम्राज्यों ने शासन किया है. माना जाता है कि मुराद द्वितीय के बेटा युसुफ आदिल शाह ने 1481 में सुल्तान मुहम्मद तृतीय के अंतर्गत सल्तनत के बीदर कोर्ट से जुड़े थे. वे महमूद गँवा के द्वारा एक गुलाम के रूप में खरीदे गए थेलेकिन बाद में उनके साहस और वफादारी की वजह से उन्हें बीजापुर का गवर्नर नियुक्त कर दिया गया था. उन्हीं ने अपने समय में इस किले का निर्माण करवाया था.

 

बीजापुर ऐतिहासिक स्थल प्रमुख तथ्य

  • 5 नदियों और विभिन्न संस्कृतियों वाले इस धरोहर स्थल का इतिहास कई सौ वर्ष पुराना हैमाना जाता इसे 10वीं से 11वीं शताब्दी के दौरान कल्याणी के चालुक्यों ने बसाया था. उस समय यह विजयपुर के नाम से जाना जाता थायानी जीत का शहर. 
  • यह प्राचीन शहर चालुक्य के बाद यादवदिल्ली सल्तनत के हाथों से गुजरता हुआ बहमनी के सुल्तान के अंतर्गत आ गया था. इसी दौरान यह शहर बीजापुर के नाम से विख्यात हुआ. 
  • बीजापुर का किलाबीजापुर की महत्वपूर्ण प्राचीन संरचानाओं में से एक हैजो यहाँ सबसे ज्यादा देखे जाने वाले स्थलों में गिना जाता है.  
  • बीजापुर किलाआदिल शाही राजवंश के शासन के दौरान बनाया गया थाजो उस दौरान बनाई गई ऐतिहासिक स्मारकों की उत्कृष्ट वास्तुकला शैली को प्रदर्शित करता है.
  • बीजापुर में लगभग 200 वर्षों तक शासन करने वाले आदिल शाही सुल्तानों ने वास्तुकला का काफी विस्तार किया था. कहा जा सकता है कि प्रत्येक सुल्तानों ने इमारत बनवाने के मामले में अपने पूर्ववर्तियों से ज्यादा बढ़कर काम करने का प्रयास किया. 
  • बीजापुर और आसपास मौजूद खूबसूरत प्राचीन संरचनाों की वजह से इस शहर को दक्षिण का आगरा भी कहा जाता है. 
  • बीजापुर फोर्टदुर्ग और अन्य संरचनाएं मिलकर बीजापुर शहर के इतिहास का निर्माण करती हैंजिसे 10वीं- 11वीं के दौरान बसाया गया था. 

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.