मदुरा ऐतिहासिक स्थल जानकारी एवं महत्वपूर्ण तथ्य |Madura Historical Fact in Hindi
मदुरा ऐतिहासिक स्थल जानकारी एवं महत्वपूर्ण तथ्य (Madura Historical Fact in Hindi)
मदुरा ऐतिहासिक स्थल
तमिलनाडु प्रांत का वर्तमान मदुरै ही प्राचीनकाल का मदुरानगर था. यहाँ पाण्ड्य राज्य की प्रसिद्ध राजधानी थी. संस्कृत साहित्य में इसे दक्षिणी मथुरा अर्थात् मथुरा कहा गया है. वैगा नदी के दक्षिणी किनारे पर यह नगर बसा था. इस नगर के स्थान पर पहले कदम्बों का एक वन था. इसके पूर्व में मणदूर' में पहले पाण्ड्यों की राजधानी थी.
मदुरा ऐतिहासिक स्थल प्रमुख तथ्य
- कालान्तर में वन को काटकर पाण्ड्यों ने एक सुन्दर नगर बसाया था अपनी राजधानी मणदूर से लाकर यहाँ बसाई. यह नगर मदुरा कहा गया. इसका एक अन्य नाम कदम्बनव भी था.
- यहाँ सुन्दरेश्वर का एक भव्य मन्दिर स्थित था. तमिल ग्रंथों से मथुरा नगर की समृद्धि सूचित होती है.
- यहाँ चौड़ी सड़कें थीं जिनके दोनों ओर भव्य भवन बने हुए थे.
- अलग-अलग जातियों के लिए यहाँ अलग-अलग बस्तियाँ थीं. राज्य की ओर से नगर में सार्वजनिक स्नानगृह, विद्यालय, बाजारें, क्रीडास्थल तथा व्यायामशालाएं बनी हुई थीं.
- नगर के स्वच्छता की समुचित व्यवस्था थी.
- मदुरा यद्यपि एक प्राचीन नगर था तथापि यहाँ के वर्तमान स्मारक 16वीं शती में निर्मित हुए.
- मीनाक्षी का मन्दिर सर्वप्रमुख था.
Post a Comment