सआदत खाँ बुरहान-उल-मुल्क ऐतिहासिक व्यक्तित्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी | Shaadat Khan Burhan ul mulk Important GK Fact in Hindi
सआदत खाँ बुरहान-उल-मुल्क ऐतिहासिक व्यक्तित्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी Shaadat Khan Burhan ul mulk Important GK Fact in Hindi
सआदत खाँ बुरहान-उल-मुल्क
सआदत खाँ बुरहान-उल-मुल्क अवध के स्वायत्त राज्य का संस्थापक था. उसे 1722 ई. में अवध का सूबेदार बनाया गया था.
सआदत खाँ बुरहान-उल-मुल्क ऐतिहासिक प्रमुख तथ्य
- वह निडर, तेज, दृढ़ प्रतिज्ञ तथा कर्मठ व्यक्ति था.
- इसके पूर्व वह 1720-22 ई. तक वह आगरा का सूबेदार था.
- उसके बगावती जमींदारों को अनुशासित किया तथा अपनी वित्तीय संसाधनों को बढ़ाया.
- सआदत खाँ ने 1723 ई. में नया राजस्व बन्दोबस्त किया..
- बंगाल के नवाबों की तरह उसने भी हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच कोई भेद नहीं किया.
- उसने जागीरदारी प्रथा को जारी रखा.
- 1739 ई. में मुगल बादशाह मुहम्मदशाह ने उसे नादिरशाह के विरुद्ध लड़ने के लिए दिल्ली बुलाया.
- सआदत खाँ ने ही नादिरशाह को दिल्ली आक्रमण के लिए प्रेरित किया था तथा उसे 20 करोड़ की आशा दिलाई थी..
- नादिरशाह से किए गए अपने इस वादे को पूरा न कर पाने के कारण ही 1739 ई. में उसने आत्महत्या कर ली.
Post a Comment