नैनो टेक्नोलॉजी (प्रौद्योगिकी) क्या है | नैनो टेक्नोलॉजी के उपयोग | What Nano Technology in Hindi

नैनो टेक्नोलॉजी (प्रौद्योगिकी) क्या है , नैनो टेक्नोलॉजी के उपयोग 

नैनो टेक्नोलॉजी (प्रौद्योगिकी) क्या है | नैनो टेक्नोलॉजी के उपयोग | What Nano Technology in Hindi
 

नैनो टेक्नोलॉजी (प्रौद्योगिकी) क्या है , नैनो टेक्नोलॉजी के उपयोग 


  • नैनो तकनीक (Nano Technology), वह तकनीक है जिसके द्वारा किसी भी पदार्थ में परमाणु आणविक और सुपरमॉलीक्यूलर स्तर पर परिवर्तन किया जा सकता है. नैनो टेक्नोलॉजी अणुओं एवं परमाणुओं की एक इंजीनियरिंग है, जोकि भौतिकी, बायो इन्फॉर्मेटिक्स व बायो टेक्नोलॉजी जैसे अन्य कई विषयों को आपस में जोड़ती है.

 

  • नैनो तकनीकी की बृहद् सम्भावनाओं के दृष्टिगत विभिन्न क्षेत्रों में नैनो तकनीक विकसित करने के लिए दुनियाभर में बड़े पैमाने पर शोध हो रहे हैं. इसकी इलेक्ट्रॉ निक्स, मेडिसिन, ऑटोमोबाइल, कृषि, ऊर्जा, डिफेंस आदि क्षेत्रों में असीम सम्भावनाएं बन रही हैं. 

  • नैनोटेक्नोलॉजी के अन्तर्गत ऐसे सभी शोध और तकनीकें सम्मिलित हैं, जो 1 -100 नैनोमीटर के आकार के पदार्थ में उत्पन्न होने वाले विशिष्ट गुणों के अध्ययन एवं अनुप्रयोगों से सम्बन्धित हैं. 
  • जहाँ 1 मीटर = 10 की घात 9 नैनोमीटर

 

नैनोटेक्नोलॉजी का उपयोग

 (1) चिकित्सा क्षेत्र में नैनो टेक्नोलॉजी के उपयोग

 

  • नैनो पैमाने पर इस तकनीक का प्रयोग द्वारा रोगों की जाँच करने वाले उपकरणों का निर्माण हुआ, जो कैंसर कोशिकाओं, वायरल संक्रमण का पता लगाने में सक्षम है. 
  • इसका प्रयोग नैनो आकार की दवा निर्माण में किया जा रहा है, जिससे एक्टिव एजेंट को शरीर के विशिष्ट स्थानों पर लक्षिण कर दवा की आपूर्ति होती है. 
  • चिकित्सकीय नैनो रोबोट मानव शरीर में पहुँचकर शरीर को नेविगेट कर सकते हैं. इससे शरीर के कई रोगों का उपचार किया जा सकता है.

 

(2) प्रतिरक्षा के क्षेत्र में नैनो टेक्नोलॉजी के उपयोग 

  • नैनोटेक्नोलॉजी का उपयोग युद्ध क्षेत्र में बहुत ही उन्नत किस्म के हथियार बनाने में किया जाता है. जिनसे रोबोट मशीन, हाइपर रिएक्टिव विस्फोट और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक सुपर- मटेरियल जैसे हथियार शामिल हैं. 
  • इसका उपयोग सेंसर / कैमरा / रिकॉर्डिंग के माध्यम से खुफिया जानकारी एकत्र करने में भी किया जाता है.

 

(3) कृषि क्षेत्र में नैनो टेक्नोलॉजी के उपयोग

 

  • कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए धीमी गति से पोषक तत्व और पानी छोड़ने के लिए जैव संयुग्मित नैनो कण का उपयोग किया जाता है. 
  • खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में खाद्य उपकरणों के शुद्धिकरण, पैकेजिंग में नैनो आधारित डिटेक्टिंग बायोसेंसरों का उपयोग किया जाता है. नैनोटेक्नोलॉजी का उपयोग कीटों को नियन्त्रित करने में भी किया जा रहा है. 


(4) ऊर्जा के क्षेत्र में नैनो टेक्नोलॉजी के उपयोग

 

  • नैनोटेक्नोलॉजी ऊर्जा के उत्पादन और भंडारण के लिए अधिक कुशल और टिकाऊ तकनीक है यह तकनीक 100 नैनोमीटर से भी छोटे उपकरण बनाने में सक्षम है. 
  • यह तकनीक ऊर्जा को संगृहीत करने और स्थानांतरित करने के नए तरीकों के विकास के कई दरवाजे खोलती है. ईंधन की ऊर्जा दक्षता को बढ़ाने के लिए नैनो सामग्री बहुत उपयोगी है, लेकिन इसके उपयोग का एक दोष है. पर्यावरण पर नैनो कणों का प्रभाव.

 

(5) पर्यावरण में नैनो टेक्नोलॉजी के उपयोग 

  • पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ाने के लिए नैनो तकनीक उपयोगी साबित हो सकती है. 
  • नैनो उत्पादों का निर्माण और उपयोग करके विभिन्न सम्भावित पर्यावरणीय और मानव स्वास्थ्य जोखिमों को कम किया जा सकता है. 
  • नैनोटेक्नोलॉजी का उपयोग बढ़ने से प्रदूषण को कम किया जा सकता है.

 

(6) निर्माण में नैनो टेक्नोलॉजी के उपयोग 

  • कंक्रीट को अधिक मजबूत बनाने के लिए नैनो आण्विक संरचनाओं का प्रयोग किया जाता है.
  • पराबैंगनी और अवरक्त विकिरण अवरुद्ध करने के लिए ऊष्मा प्रतिरोधी नैनो सामग्री का उपयोग किया जाता है.

 

(7) जल के शोधन और उपचार में नैनो टेक्नोलॉजी के उपयोग 

  • जल के शोधन और उपचार में चुम्बकीय नैनो कणों का उपयोग किया जाता है.  
  • संदूषकों और रोगाणुओं का पता लगाने के लिए भी नैनो सेंसर तकनीक का प्रयोग किया जाता है. 
  • इसके अतिरिक्त, सौंदर्य प्रसाधन विनिर्माण, वस्तु विनिर्माण एवं अंतरिक्ष विज्ञान आदि में भी नैनो प्रौद्योगिकी के प्रयोग की असीम सम्भावनाएं मौजूद हैं.

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.