प्रतिवर्ष 21 नवंबर को विश्व स्तर पर
टेलीविज़न के महत्त्व को उजागर करने हेतु ‘विश्व टेलीविज़न दिवस’ का आयोजन किया जाता
है। गौरतलब है कि अपने आविष्कार के बाद से टेलीविज़न मनोरंजन के सबसे महत्त्वपूर्ण
स्रोतों में से एक रहा है। मनोरंजन के साथ-साथ यह लोगों को शिक्षित एवं सूचित करने
हेतु समान रूप से महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
नवंबर 1996 में संयुक्त राष्ट्र ने
अपने पहले ‘विश्व टेलीविज़न फोरम’ का आयोजन किया था। प्रमुख मीडिया हस्तियों ने इस
मंच में हिस्सा लिया था, जहाँ उन्होंने
विश्व स्तर पर टेलीविज़न के बढ़ते महत्त्व पर चर्चा की थी।
इस कार्यक्रम के आयोजन के दौरान संयुक्त राष्ट्र
महासभा ने प्रतिवर्ष 21 नवंबर को ‘विश्व
टेलीविज़न दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया। टीवी का आविष्कार स्कॉटिश
इंजीनियर जॉन लॉगी बेयर्ड ने वर्ष 1924 में किया था। इस आविष्कार के तीन दशक बाद ‘संयुक्त राष्ट्र
शैक्षिक, वैज्ञानिक और
सांस्कृतिक संगठन’ (यूनेस्को) की सहायता से 15 सितंबर, 1959 को भारत में पहली बार टेलीविज़न की शुरुआत की गई।
टेलीविज़न रेटिंग पॉइंट (TRP) क्या है?
टेलीविज़न रेटिंग पॉइंट
को टार्गेटेड रेटिंग पॉइंट के नाम से भी जाना जाता है।
इसका उपयोग विपणन और
विज्ञापन एजेंसियों द्वारा समान्यतः द्वारा दर्शकों की संख्या के मूल्यांकन के लिए
किया जाता है।
TRP के माध्यम से विज्ञापन
एजेंसियां यह पता लगती हैं कि किसी विशेष समय अवधि के दौरान कितने दर्शक, किस चैनल में कौन सा
कार्यक्रम/धारावाहिक देखते हैं।
ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च
काउंसिल (BARC)द्वारा चुने हुये
घरों में बार–ओ–मीटर का उपयोग करके TRP की गणना की जाती है। फिलहाल BARC ने देश भर के 44,000 घरों में ऐसे मीटर स्थापित किये हैं।
Post a Comment