वैश्विक परिवार दिवस 2022 : इतिहास उद्देश्य महत्व । Global Family Day 2022 Aim History in Hindi

वैश्विक परिवार दिवस 2022 :  इतिहास उद्देश्य महत्व

वैश्विक परिवार दिवस 2022 :  इतिहास उद्देश्य महत्व । Global Family Day 2022 Theme and History in Hindi



वैश्विक परिवार दिवस कब मनाया जाता है ?

  • प्रतिवर्ष 1 जनवरी 


वैश्विक परिवार दिवस का उद्देश्य क्या है ?

  • उद्देश्य विश्व शांति है। इस दिन परिवार को लोग साथ आयें और एकजुट समाज की रचना करेंयही इस दिवस का उद्देश्य है।


वैश्विक परिवार दिवस का इतिहास 

  • वैश्विक परिवार दिवस की शुरुआत कब हुई इस बारे में प्रमाण नहीं हैलेकिन संयुक्त राष्ट्र ने 1997 में इस दिवस को मनाने की घोषणा की और इसे पीस और शेयरिंग डे बताया।
  • बहुत से लोग मानते हैं कि इस दिन की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र महासभा की घोषणा के साथ होती हैजो 1997 में विश्व के बच्चों के लिए शांति और अहिंसा की संस्कृति के लिए अंतर्राष्ट्रीय दशक की शुरुआत करती है।
  • शांति में एक दिन का उत्सव (One Day of Peace and Sharing) परिणामस्वरूपवैश्विक परिवार दिवस की शुरुआत हुई । इसलिए इस दिन को वन डे ऑफ पीस एंड शेयरिंग के नाम से भी जाना जाता है।

  • इस प्रकारस्थानीय और विश्व स्तर पर शांति को कैसे बढ़ावा दिया जाता हैइसे पहचानने के लिए वर्ष के पहले दिन को वैश्विक परिवार दिवस रूप में मनाया जाता है। 
  • 1997 में संयुक्त राष्ट्र महासभा की घोषणा "शांति का एक दिन" विषय के साथ शुरू हुईजिसे तब हर साल के पहले दिन मनाया जाता था।


 परिवार का अर्थ एवं प्रकार जान ने के लिए यहाँ क्लिक करें 


अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस 15 मई 

 

  • विश्व भर में प्रत्येक वर्ष 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस’ (IDF) मनाया जाता है। इस दिवस के आयोजन का प्राथमिक उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के बीच पारिवारिक संबंधों के महत्त्व को उजागर करना है। ज्ञात हो कि परिवार समाज के निर्माण की मूलभूत इकाई है और यह एक व्यक्ति के जीवन में सर्वाधिक महत्त्व रखता है। 
  • संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस आम जनमानस के बीच परिवारों से संबंधित मुद्दों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने और संबंधों को प्रभावित करने वाले सामाजिकआर्थिक और जनसांख्यिकीय कारकों के बारे में समझ विकसित करने का अवसर प्रदान करता है। 

अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस की थीम 

  • वर्ष 2021 के लिये इस दिवस का थीम है- परिवार और नई प्रौद्योगिकियाँ। यह थीम परिवार और पारिवारिक संबंधों पर नई प्रौद्योगिकियों के प्रभाव पर केंद्रित है। 

अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस शुरुआत 

  • गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बुनियादी परिवार प्रणाली के महत्त्व को महसूस करते हुए वर्ष 1993 में 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस’ के रूप में घोषित किया और सबसे पहले इसे 15 मई, 1994 को मनाया गया था।

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.