पीएम मित्रा योजना (MITRA) क्या है इसके उद्देश्य एवं महत्व |Mega Investment Textiles Parks-MITRA)

 पीएम मित्रा योजना (MITRA) क्या है इसके उद्देश्य एवं महत्व

पीएम मित्रा योजना (MITRA) क्या है इसके उद्देश्य एवं महत्व |Mega Investment Textiles Parks-MITRA)


 

MITRA Full form -|Mega Investment Textiles Parks

केंद्र सरकार ने पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (PM-MITRA) योजना के तहत नए टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने के लिये तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में स्थानों का चयन किया है।

वर्ष 2026-27 तक पार्कों की स्थापना की जाएगी। परियोजना के लिये कुल परिव्यय 4,445 करोड़ रुपए है, हालाँकि वर्ष 2023-24 के बजट में प्रारंभिक आवंटन केवल 200 करोड़ रुपए है।


पीएम मित्र पार्क   परिचय:

  • पीएम मित्रपार्क को सार्वजनिक निजी भागीदारी (PPP) मोड में एक विशेष प्रयोजन वाहन’ (SPV) द्वारा विकसित किया जाएगा, जिसका स्वामित्त्व केंद्र और राज्य सरकार के पास होगा।
  •  प्रत्येक मित्रपार्क में एक इन्क्यूबेशन सेंटर, कॉमन प्रोसेसिंग हाउस और एक कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट तथा अन्य टेक्सटाइल संबंधी सुविधाएँ जैसे- डिज़ाइन सेंटर और टेस्टिंग सेंटर होंगे।


पीएम मित्र योजना का   कार्यान्वयन:

विशेष प्रयोजन वाहन: 

केंद्र और राज्य सरकार के स्वामित्त्व वाली एक SPV प्रत्येक पार्क के लिये स्थापित की जाएगी जो परियोजना के कार्यान्वयन की निगरानी करेगी।

विकास हेतु पूंजी सहायता: 

कपड़ा मंत्रालय SPV को प्रति पार्क 500 करोड़ रुपए तक की वित्तीय सहायता विकास हेतु पूंजी सहायता के रूप में प्रदान करेगा।

प्रतिस्पर्द्धी प्रोत्साहन सहायता (CIS): 

पीएम मित्र पार्क में इकाइयों को प्रति पार्क 300 करोड़ रुपए तक का CIS भी तेज़ी से कार्यान्वयन को प्रोत्साहित करने के लिये प्रदान किया जाएगा।

अन्य योजनाओं के साथ अभिसरण: 

मास्टर डेवलपर और निवेशक इकाइयों को अतिरिक्त प्रोत्साहन के लिये भारत सरकार की अन्य योजनाओं के साथ अभिसरण की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।


मित्रा योजना (MITRA) क्या है इसके उद्देश्य एवं महत्व 

भारत के कपड़ा उद्योग को विश्व में प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए सरकार ने 2021-22 के केन्द्रीय बजट में मेगा निवेश टेक्सटाइल्स पार्क- मित्रा योजना (Mega Investment Textiles Parks-MITRA) योजना की घोषणा की गयी थी


मित्रा योजना का उद्देश्य:

  • कपड़ा उद्योग को विश्व में प्रतिस्पर्धी बनाना,
  • बड़े निवेश को आकर्षित करना
  • रोजगार के अधिक अवसर उत्पन्न करना
  • निर्यात को बढ़ावा देना

मेगा निवेश टेक्सटाइल्स पार्क की विशेषताएँ:

  • यहाँ भारत को निर्यात में विश्व चैम्पियन बनाने के लिए प्लग और प्ले सुविधा के साथ विश्व स्तरीय अवसंरचना का सृजन प्रस्तावित किया गया है।
  • मित्रा योजना को उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के अतिरिक्त आरंभ किया जायेगा।
  • आने वाले तीन वर्षों में ऐसे 7 मेगा निवेश टेक्सटाइल्स पार्क का निर्माण किया जाना है।


मित्रा योजना के संभावित लाभ:

  • कपड़ा उद्योग (Textile Sector) कृषि क्षेत्र (agriculture sector) के बाद भारत का दूसरा सबसे बड़ा रोज़गार सृजनकर्ता क्षेत्र है। टेक्सटाइल्स निर्यात के मामले में भारत का विश्व में पाँचवाँ स्थान है।
  • 5वां सबसे बड़ा निर्यातक होने के बावजूद भी भारत अभी तक इस क्षेत्र में अपनी पूरी क्षमता का उपयोग नहीं कर पर रहा है। मित्रा योजना वस्त्र उद्योग को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के साथ-साथ निवेश को आकर्षित करने, रोज़गार सृजन करने और वस्त्र निर्यात को बढ़ावा देने में सहायक होगी।
  • भारत में पहले से ही उत्पादन की मात्रा और प्रौद्योगिकीय परिवेश में सुधार करने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, अब इस प्रकार के समेकित टेक्सटाइल पार्कों की स्थापना से उत्पादन गुणवत्ता के साथ-साथ प्रौद्योगिकीय परिवेश में भी सुधार होगा है।
  • मित्रा के माध्यम से आधुनिकतम अवसंरचना पर जोर देने से घरेलू निर्माताओं को अंतर्राष्ट्रीय कपड़ा बाजार में समान मौके मिलेंगे और इससे भारत कपड़ा निर्यात में सभी क्षेत्रों में विश्व चैम्पियन बनने के मार्ग पर बढ़ेगा।
  • उत्पादन संबद्ध प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के साथ मित्रा अधिक निवेश और रोजगार के अवसरों में वृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा।

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.