विश्व मेट्रोलॉजी दिवस 2023 : थीम (विषय) इतिहास उद्देश्य महत्व
विश्व मेट्रोलॉजी दिवस 2023 : थीम (विषय) इतिहास उद्देश्य महत्व
प्रतिवर्ष 20 मई को वैश्विक स्तर पर विश्व मेट्रोलॉजी दिवस का आयोजन किया जाता है।
विश्व मेट्रोलॉजी दिवस 2023 : थीम (विषय)
वर्ष 2023 में विश्व मेट्रोलॉजी दिवस की थीम (विषय) Measurements supporting the global food system” है
वर्ष 2022 में विश्व मेट्रोलॉजी दिवस की थीम (विषय) Metrology in the Digital Era. है
विश्व मेट्रोलॉजी दिवस का इतिहास उद्देश्य
अंतर्राष्ट्रीय इकाई प्रणाली की आवश्यकता और महत्त्व को रेखांकित करने के लिये प्रतिवर्ष 20 मई को वैश्विक स्तर पर विश्व मेट्रोलॉजी दिवस का आयोजन किया जाता है। ज्ञात हो कि विश्व के कुल 17 देशों के प्रतिनिधियों ने 20 मई, 1875 को ‘मीटर कन्वेंशन’ या ‘कन्वेंशन ड्यू मेत्रे’ पर हस्ताक्षर किये थे, जिसके परिणामस्वरूप ‘इंटरनेशनल ब्यूरो ऑफ वेट एंड मीज़र’ (BIPM) का गठन किया गया था।
इस कन्वेंशन ने मेट्रोलॉजी और इसके औद्योगिक, वाणिज्यिक एवं सामाजिक अनुप्रयोगों में वैश्विक सहयोग के लिये रूपरेखा निर्धारित की। वर्ष 2023 के लिये विश्व मेट्रोलॉजी दिवस की थीम है- ‘ Measurements supporting the global food system” ’।
विश्व मेट्रोलॉजी दिवस को ‘इंटरनेशनल ब्यूरो ऑफ वेट एंड मीज़र’ (BIPM) और ‘इंटरनेशनल ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ लीगल मेट्रोलॉजी’ (OIML) द्वारा संयुक्त तौर पर आयोजित किया जाता है।
Post a Comment