Current Affairs Fact January 2025 in Hindi | जनवरी 2025 समसमयिकी प्रमुख तथ्य
Current Affairs Fact January 2025 in Hindi
PENCIL पोर्टल
- श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय द्वारा बालक श्रम (प्रतिषेध और विनियमन) अधिनियम, 1986 के प्रावधानों का प्रभावी प्रवर्तन सुनिश्चित करने हेतु वर्ष 2017 में PENCiL (बाल श्रम निषेध हेतु प्रभावी प्रवर्तन मंच) पोर्टल लॉन्च किया गया था।
इस पोर्टल के
पाँच प्रमुख घटक इस प्रकार हैं:
- केंद्र सरकार
- राज्य सरकार
- ज़िला परियोजना समितियाँ
- बाल ट्रैकिंग प्रणाली
- शिकायत कॉर्नर
भारतीय नौसेना दिवस 4 दिसंबर
- 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना दिवस मनाया गया, जिसमें वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध और ऑपरेशन ट्राइडेंट का सम्मान किया गया, जिसमें पाकिस्तान के कराची बंदरगाह पर हमला करने में भारतीय नौसेना की रणनीतिक सफलता पर प्रकाश डाला गया।
- वर्ष 2024 की थीम है "नवाचार और स्वदेशीकरण के माध्यम से ताकत और शक्ति"। यह दिन राष्ट्रीय सुरक्षा बनाए रखने और समुद्री हितों की रक्षा करने में भारतीय नौसेना की महत्त्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है
Axiom-4 मिशन
- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation- ISRO) ने घोषणा की कि अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station- ISS) के लिये Axiom-4 मिशन (2024 में लॉन्च होने वाला) हेतु चुने गए दो भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों ने प्रशिक्षण का प्रारंभिक चरण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।
- ये दो भारतीय अंतरिक्ष यात्री प्राइम-ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और बैकअप-ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर हैं।
- SpaceX क्रू ड्रैगन एक पुन: प्रयोज्य अंतरिक्ष यान है जो अंतरिक्ष यात्रियों को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक ले जाता है।
विश्व वन्यजीव संरक्षण दिवस (4 दिसंबर)
- विश्व वन्यजीव संरक्षण दिवस (4 दिसंबर) भारत की समृद्ध जैवविविधता के साथ गंभीर रूप से संकटग्रस्त प्रजातियों की सुरक्षा के क्रम में तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता पर केंद्रित है।
- पृष्ठभूमि: अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा वर्ष 2012 में की गई प्रतिज्ञा से प्रारंभ हुआ यह दिवस वन्यजीव संरक्षण एवं स्थिरता के क्रम में वैश्विक कार्रवाई को प्रोत्साहन देने पर केंद्रित है।
4 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस
- वर्ष 2010 से प्रतिवर्ष 4 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन चीता की विलुप्ति को रोकने तथा इसके संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु वैश्विक प्रयासों को महत्त्व देने को समर्पित है।
- अमेरिका की प्राणी विज्ञानी डॉ. लॉरी मार्कर (जो वर्ष 1991 में चीता संरक्षण निधि की संस्थापक थीं) ने इस दिन को खय्याम नामक चीते (जिसे उन्होंने पाला था) के सम्मान में नामित किया।
रातापानी वन्यजीव अभयारण्य को आधिकारिक तौर पर बाघ अभयारण्य
- रातापानी वन्यजीव अभयारण्य को आधिकारिक तौर पर बाघ अभयारण्य घोषित किया गया है, जो मध्य प्रदेश का 8वाँ और भारत का 57वाँ बाघ अभयारण्य होगा।
- इसे राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) के माध्यम से पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEF&CC) द्वारा अनुमोदित किया गया था
गूगल सेफ्टी इंजीनियरिंग सेंटर हैदराबाद में
- हैदराबाद में भारत का भारत का पहला गूगल सेफ्टी इंजीनियरिंग सेंटर (GSEC) स्थापित किया जाएगा, जो देश के साइबर सुरक्षा परिदृश्य में भूमिका निभाएगा।
- GSEC, हैदराबाद, एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अपनी तरह का पहला और विश्व स्तर पर पाँचवाँ केंद्र होगा, इसी प्रकार का केंद्र डबलिन, म्यूनिख और मलागा में स्थित है।
विश्व मृदा दिवस प्रतिवर्ष 5 दिसंबर
- विश्व मृदा दिवस प्रतिवर्ष 5 दिसंबर को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य स्वस्थ मृदा पर ध्यान केंद्रित करना तथा मृदा संसाधनों के सतत् प्रबंधन का समर्थन करना है।
- विषय: मृदा की देखभाल: मापना, निगरानी करना, प्रबंधन करना (Caring for soils: measure, monitor, manage)।
टर्नर पुरस्कार 2024
- भारतीय मूल की स्कॉटिश कलाकार जसलीन कौर ने अपनी प्रदर्शनी “ऑल्टर अल्टर” (जिसमें व्यक्तिगत, राजनीतिक और आध्यात्मिक विषयों का मिश्रण प्रदर्शित किया गया) के लिये प्रतिष्ठित टर्नर पुरस्कार 2024 जीता।
मानवाधिकार दिवस
- प्रतिवर्ष 10 दिसंबर को मनाया जाने वाला मानवाधिकार दिवस, न्याय के आधार के रूप में मानवाधिकारों के महत्त्व पर प्रकाश डालता है।
- वर्ष 2024 की थीम: "हमारे अधिकार, हमारा भविष्य, हमारा वर्तमान (Our Rights, Our Future, Right Now)" से एक शांतिपूर्ण एवं धारणीय भविष्य को आकार देने में मानवाधिकारों की प्रासंगिकता पर प्रकाश पड़ता है।
सशस्त्र सेना झंडा दिवस
- भारतीय सशस्त्र बलों के कार्मिकों, विशेषकर भूतपूर्व सैनिकों की बहादुरी और बलिदान को सम्मानित करने के लिये सशस्त्र सेना झंडा दिवस (Armed Forces Flag Day- AFFD) 1949 से प्रति वर्ष 7 दिसंबर को मनाया जाता है।
- यह दिन न केवल शहीद सैनिकों के बलिदान को याद करता है, बल्कि उनके परिवारों, विशेष रूप से युद्ध में विकलांग हुए सैनिकों और युद्ध विधवाओं (वीर नारियों) के योगदान को भी याद करता है।
बीमा सखी योजना
- महिला सशक्तीकरण और वित्तीय समावेशन के लिये अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation- LIC) की ‘बीमा सखी योजना’ की शुरुआत की।
- LIC की बीमा सखी विशेष रूप से महिलाओं हेतु वजीफा आधारित कार्यक्रम है, जो तीन वर्ष की अवधि के लिये विशेष प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता प्रदान करता है।
विलो (Willow)
- गूगल ने विलो (Willow) नामक चिप युक्त एक नया क्वांटम कंप्यूटर प्रस्तुत किया है, जो पाँच मिनट से कम समय में ऐसी गणना करने में सक्षम है, जिसे करने में सर्वाधिक उन्नत सुपर कंप्यूटरों को 10 सेप्टिलियन वर्ष (यह समय अवधि ज्ञात ब्रह्मांड की आयु से भी अधिक है) से अधिक समय लगेगा।
शतरंज चैंपियनशिप,2024
- डी. गुकेश सिंगापुर में आयोजित FIDE विश्व शतरंज चैंपियनशिप,2024 में चीन के डिंग लिरेन (2023 विश्व शतरंज चैंपियन) को हराकर 18 वर्ष की उम्र में सबसे कम उम्र के शतरंज विश्व चैंपियन बने ।
- गुकेश, विश्व चैम्पियनशिप के सबसे युवा हैं, वे इतिहास में तीसरे सबसे युवा ग्रैंडमास्टर और 2750 FIDE रेटिंग हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं ।
तेलुगू विश्वविद्यालय
- आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने तेलुगू लोगों के लिये शहीद श्री पोट्टी श्रीरामुलु के बलिदान को याद करने के लिये उनके सम्मान में एक तेलुगू विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा की।
- श्री पोट्टी श्रीरामुलु को मद्रास से तेलुगू भाषी राज्य की वकालत करने में उनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका के लिये सम्मानित किया जाता है। 15 दिसंबर को उनके बलिदान के कारण भारत में भाषायी राज्यों का निर्माण हुआ।
मोल्दोवा गणराज्य
- पूर्वी यूरोपीय देश मोल्दोवा गणराज्य ने नई दिल्ली में अपने दूतावास का उद्घाटन किया।
- वर्ष 1991 में सोवियत संघ के पतन और मोल्दोवा की स्वतंत्रता के बाद वर्ष 1992 में भारत तथा मोल्दोवा के मध्य राजनयिक संबंध स्थापित हुए।
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस
- 24 दिसंबर, 2024 को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया। इस वर्ष का थीम "आभासी सुनवाई और उपभोक्ता न्याय तक डिजिटल पहुँच" था।
- यह दिवस उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 के अधिनियमन के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष मनाया जाता है।
- उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 का स्थान लिया था।
SLINEX 24 (श्रीलंका-भारत अभ्यास 2024
- भारत के विशाखापत्तनम में SLINEX 24 (श्रीलंका-भारत अभ्यास 2024) आयोजित किया गया। यह भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास है।
टाउ प्रोटीन
- एक नवीन अध्ययन से पता चलता है, कि मस्तिष्क अवसाद प्रतिक्रिया को अवरुद्ध करने से टाउ प्रोटीन के संचयन को रोककर अल्ज़ाइमर के लक्षणों को बढ़ने से रोका जा सकता है।
वीर बाल दिवस
- भारत के राष्ट्रपति ने वीर बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह के दौरान 17 बच्चों (7 लड़के और 10 लड़कियाँ) को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किया।
ऑपरेशन ग्रीन्स (OG) योजना
- कृषि, पशुपालन और खाद्य प्रसंस्करण पर संसदीय स्थायी समिति (PSC) ने एक रिपोर्ट पेश की, जिसमें ऑपरेशन ग्रीन्स (OG) योजना के निम्न प्रदर्शन पर प्रकाश डाला गया।
- इस योजना की सीमित सफलता, अस्थिर कृषि बाज़ारों और फसल-पश्चात होने वाले नुकसान की चुनौतियों से निपटने में सरकार की क्षमता के बारे में चिंताएँ उत्पन्न करती है।
स्पेस डॉकिंग एक्सपेरीमेंट (SpaDeX)
- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) 30 दिसंबर, 2024 को स्पेस डॉकिंग एक्सपेरीमेंट (SpaDeX) मिशन के प्रक्षेपण के साथ एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने के लिये तैयार है।
- इस मिशन का उद्देश्य उपग्रह डॉकिंग क्षमताओं का प्रदर्शन करना है, जो भविष्य के अंतरिक्ष मिशनों के लिये एक महत्त्वपूर्ण तकनीक है।
Post a Comment