MP Current Affairs 2021 in Hindi
Madhya Pradesh (MP) Current Affairs 2021
Madhya Pradesh Current Affairs 2021
MP Current Affairs 2021
MP Current Affairs 2021 in Hindi
MP Current Affairs January 2021
मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स 2021
मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स सितम्बर 2021 भाग 02
मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स सितम्बर 2021
मध्य प्रदेश वन लाइनर करेंट अफेयर्स फरवरी 2021
हाल ही में अलंकरण समारोह 2021 आयोजित किया गया इस समारोह में राष्ट्रीय कवि प्रदीप सम्मान का वितरण किया गया।
- राष्ट्रीय कवि प्रदीप सम्मान-वर्ष 2019- कवि डॉ. कुँवर बैचेन (गाजियाबाद)
- राष्ट्रीय कवि प्रदीप सम्मान-वर्ष 2020 डॉ. शिवओम अम्बर (फर्रुखाबाद)
MP Current affairs 2021 Highlights
- प्रवासी श्रमिक एवं रोजगार सेतु पोर्टल' को डिजीटल इंडिया अवार्ड 2020 'आपदा के समय नवाचार' श्रेणी में पुरस्कार प्रदान किया गया
- मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को राज्य में परीक्षण और प्रमाणन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ पावर यूटिलिटी का अवार्ड प्रदान किया गया है ।
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश वर्ष 2023 के लिए आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गयी है ।
- लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार 2019 - हॉकी खिलाडी श्री इनाम-उर-रेहमान
- प्रो. राजेश लाल मेहरा, सदस्य मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग को अध्यक्ष की नियुक्ति होने तक, अपने कार्यों के साथ-साथ आयोग के अध्यक्ष के कर्त्तव्यों का पालन करने के लिये कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया है।
एमपी GK 2020 के लिए यहाँ क्लिक करें
मध्य प्रदेश सम्पूर्ण अध्ययन के लिए यहाँ क्लिक करें
मध्य प्रदेश समसामयिकी 2021 (MP Current Affairs Jan- 2021)
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जू भोपाल
- वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जू भोपाल के बारासिंघा बाड़े में शनिवार को एक नर बारासिंघा की मृत्यु हो गई है। प्रथम दृष्ट्या इसकी मृत्यु रेस्पीरेटरी फेल्योर होना पाया गया है।
- कान्हा टाइगर रिजर्व मण्डला से वर्ष 2015 में 7 बारासिंघा वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में लाये गये थे। वन विहार में अब 12 बारासिंघा रह गये हैं।
मध्यप्रदेश डिजिटल डायरी एवं कैलेण्डर
- मध्यप्रदेश शासन के वर्ष 2021 के डिजिटल डायरी एवं कैलेण्डर का विमोचन मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया।
- इस वर्ष प्रिंटेड डायरी, कैलेण्डर के स्थान पर डिजिटल डायरी, कैलेण्डर तैयार किए गए हैं।
आपदा के समय नवाचार" अवार्ड 2020
- प्रवासी श्रमिक एवं रोजगार सेतु पोर्टल' को डिजीटल इंडिया अवार्ड 2020 'आपदा के समय नवाचार' श्रेणी में पुरस्कार प्रदान किया गया है। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द द्वारा यह अवार्ड दिया गया।
- रोजगार सेतु पोर्टल के डाटाबेस के आधार पर पंचायत सचिव व वार्ड प्रभारी के सहयोग से 7 लाख 40 हजार प्रवासी श्रमिकों और उनके 5 लाख 90 हजार 422 सदस्यों को चिन्हांकित कर सत्यापन और पंजीयन किया गया।
कुम्भापानी-टिकाड़ी बफर मार्ग
- 'बफर में सफर'' परियोजना के तहत सफारी मार्ग की शुरूआत के लिए सिवनी जिले में स्थित पेंच नेशनल पार्क कर्माझिरी परिक्षेत्र में नवीन कुम्भापानी-टिकाड़ी बफर मार्ग का शुभारंभ किया गया ।
सर्वश्रेष्ठ पावर यूटिलिटी अवार्ड
- मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को राज्य में परीक्षण और प्रमाणन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ पावर यूटिलिटी का अवार्ड मिला है।
- यह अवार्ड विद्युत मंत्रालय भारत सरकार के उपक्रम केन्द्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान, बैंगलूरू ने प्रदान किया है। लाइट हॉउस प्रोजेक्ट
लाइट हॉउस प्रोजेक्ट
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्यप्रदेश के इंदौर सहित छह राज्यों के छह स्थानों पर ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज- इंडिया (जीएचटीसी- इंडिया) के तहत हल्के मकान से जुड़ी परियोजनाओं (लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स) की आधारशिला रखी।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से इंदौर में 128 करोड़ रूपये लागत की लाइट हाउस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया।
लाइट हॉउस प्रोजेक्ट क्या है
- आवास निर्माण बनाने की एक नई तकनीक है ।
- लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स (एलएचपी) का निर्माण जीएचटीसी- इंडिया के तहत किया जा रहा है, जो आवास निर्माण के क्षेत्र में नवीन तकनीकों को अपनाने के लिए एक समग्र परिवेश तैयार करने की परिकल्पना है।
- ये परियोजनाएं पारंपरिक तौर पर ईंट एवं कांक्रीट वाले निर्माण के मुकाबले कहीं अधिक तेजी से पूरी होंगी। इसके अलावा ये मकान उच्च गुणवत्ता के साथ किफायती और टिकाऊ भी होंगे।
- इसके तहत बने आवास आपदारोधी, पर्यावरण के अनुकूल तथा गुणवत्तापूर्ण रहेंगे। ये कम समय में भी तैयार होंगे।
सेफ सिटी कार्यक्रम
- मध्य प्रदेश में महिलाओं, लड़कियों और बच्चों पर विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर हिंसा और उत्पीड़न को रोकने और उन्हें सुरक्षित करने के मद्देनज़र सेफ सिटी कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया गया है।
- वर्ष 2021 -22 थीम सेफ सिटी कार्यक्रम की वार्षिक थीम "लड़कियों और महिलाओं के प्रति सम्मानपूर्वक नज़रिये एवं व्यवहार देना तथा छेड़छाड़ मुक्त शहर का निर्माण"
- सेफ सिटी कार्यक्रम का क्रियान्वयन छ : शहरों भोपाल, इंदौर,जबलपुर, ग्वालियर, छतरपुर एवं छिंदवाड़ा में किया जा रहा है। हाल ही में मंत्रिपरिषद द्वारा इसकी मंजूरी दी गयी है। महिला-बाल विकास इस कार्यक्रम के नोडल विभाग के रूप में कार्य करेगा
सेफ सिटी कार्यक्रम का लक्ष्य
- शहरों और सार्वजनिक स्थलों को सुरक्षित रूप से विकसित करना है ताकि हर उम्र ,समुदाय की लड़कियों और महिलाएं सभी प्रकार की हिंसा के भय से मुक्त होकर उनका उपयोग कर सके।
- शिक्षा ,स्वस्थ्य ,प्रशिक्षण,रोजगार जैसी बुनियादी सेवाओं तक उनकी पहुँच सुनिश्चित हो और वे सशक्त और स्वावलम्बी जीवन यापन कर सके।
- यह एक बहुआयामी और बहुस्तरीय कार्यक्रम है जिसमे विभिन्न शासकीय विभाग पुलिस ,परिवहन ,नगरीय प्रशासन एवं विकास ,स्मार्ट सिटी मिशन ,स्कूल ,उच्च एवं तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास प्रशिक्षण ,पर्यटन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के साथ ही समुदाय स्तर पर नागरिक संस्थाएं ,व्यापारिक और सामाजिक संघठन ,शैक्षणिक संस्थानों, समूहों तथा शौर्य दल की महिलाएं और बालिकाएं शामिल है।
मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग कार्यवाहक अध्यक्ष - प्रो. राजेश लाल मेहरा
- राज्य शासन ने प्रो. राजेश लाल मेहरा, सदस्य मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग को अध्यक्ष की नियुक्ति होने तक, अपने कार्यों के साथ-साथ आयोग के अध्यक्ष के कर्त्तव्यों का पालन करने के लिये कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया है।
वर्तमान मे मध्यप्रदेश में कौन क्या है
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)
- एक जनवरी 2021 को वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)के उत्कृष्ट कार्यान्वयन करने के लिये पुरस्कार प्रदान किए गए ।
- मध्यप्रदेश को राज्य व नगरीय निकायों की श्रेणी में सर्वाधिक 4 पुरस्कार मिलें।
- 'सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य' के लिए मध्य प्रदेश दूसरा पुरस्कार प्रदान किया गया ।
- प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा देश के हर नागरिक को पक्का आवास उपलब्ध कराने की परिकल्पना को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) को आरंभ किया गया था।
- मध्यप्रदेश द्वारा योजना का प्रारंभ से ही तीव्र गति से क्रियान्वयन किया गया, जिसके फलस्वरूप प्रदेश में योजना के विभिन्न घटकों के अन्तर्गत लगभग 8 लाख आवास स्वीकृत करते हुए 3 लाख हितग्राहियों को आवास प्रदान किये जा चुके हैं तथा वर्तमान में शेष आवासों का निर्माण प्रगतिरत है।
- नगर निगमों की श्रेणी में पुरस्कृत छिन्दवाड़ा नगर निगम में योजना का उत्कृष्ट क्रियान्वयन किया गया है।
अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा का कुलपति - डॉ राजकुमार आचार्य
- महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, करेली जिला- नरसिंहपुर के प्राचार्य डॉ राजकुमार आचार्य को अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा का कुलपति नियुक्त किया है।
- राज्यपाल श्रीमती पटेल ने यह नियुक्ति मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 की धारा 13 की उप धारा 1 में प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत की है।
- डॉ आचार्य का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 4 वर्ष की कालावधि के लिए होगा।
गोरखपुरा योजना- जल जीवन मिशन
- मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित द्वारा जल जीवन मिशन के अर्न्तगत जिले के राजगढ़ एवं खिलचीपुर विकासखण्ड के लिए 160.90 करोड़ रूपये की लागत से गोरखपुरा समूह जल प्रदाय योजना का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
- इस योजना से एक लाख 23 हजार 379 ग्रामीण आबादी को जलापूर्ति होना है।
- गोरखपुरा समूह जलप्रदाय योजना के अन्तर्गत डेम में इंटेक बेल, जल शोधन संयंत्र क्षमता 16.75 मिलियन लीटर प्रतिदिन, रा-वाटर पम्पिंग, क्लीयर वाटर पम्पिंग, 58 उच्य स्तरीय टंकियों, 5.93 लाख मीटर वितरण प्रणाली एवं नल कनेक्शन के कार्य किए जा रहे हैं।
- इस समूह जलप्रदाय योजना का करीब 89 प्रतिशत कार्य हो चुका है और योजना को मार्च 2021 तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य है।
आचार्य विद्यासागर गौ-संवर्द्धन केन्द्र - सागर जिले के ग्राम रतौना
- पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल ने सागर जिले के ग्राम रतौना में आचार्य विद्यासागर गौ-संवर्द्धन केन्द्र में गौ-शाला विस्तार कार्य का भूमि पूजन किया।
- मनरेगा में एक करोड़ 9 लाख 86 हजार रूपये की लागत से होने वाले विस्तार कार्य से गायों के संरक्षण एवं संवर्द्धन में वृद्धि होगी।
मध्यप्रदेश के प्रमुख विश्वविद्यालय
कृषक एवं कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण संस्थान
- सागर जिले के ग्राम रतौना में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत 9 करोड़ 70 लाख की लागत के पशु प्रजनन प्रक्षेत्र और 5 करोड़ रूपये की लागत के कृषक एवं कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण संस्थान का लोकार्पण भी किया गया।
- यहां के कृषकों को आधुनिक तरीके से पशुपालन का प्रशिक्षण दिया जाए।
- कृत्रिम गर्भाधन के लिए 10वीं पास युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे।
- प्रशिक्षण के उपरान्त 50 हजार रूपये की किट दी जाएगी।
- एक बैच में 30 लोगों की 30 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद दो माह की मैदानी ट्रेनिंग होगी।
डिजिटल इंडिया अवार्ड्स 2020 - सिल्वर अवार्ड - रोज़गार सेतु पोर्टल
मध्य प्रदेश सरकार के श्रम विभाग द्वारा संचालित प्रवासी श्रमिक और रोज़गार सेतु पोर्टलों को ‘महामारी में नवाचार’ श्रेणी में उत्कृष्टता के लिए भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद द्वारा नई दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित समारोह डिजिटल इंडिया अवार्ड्स 2020 में सिल्वर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
रोज़गार सेतु पोर्टल के बारे में
- ये पोर्टल COVID-19 महामारी के दौरान प्रवासी और अन्य श्रमिकों की पहचान, पंजीकरण, कौशल और रोजगार की सुविधा प्रदान करने के लिए पुरस्कृत किए गए हैं।
- इस पोर्टल द्वारा बनाए गए प्रवासी श्रमिकों के एकीकृत डेटाबेस का उपयोग सरकारी विभागों और जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी श्रमिकों के पुनर्वास और कल्याण के लिए किया जा रहा है।
- रोज़गार सेतु पोर्टल के माध्यम से प्रवासी और अन्य श्रमिकों को उनके कौशल और पूर्व अनुभव के आधार पर उनके अपने गाँव और शहर में रोजगार प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है।
डिजिटल गवर्नेंस में उत्कृष्टता – जिला’ - खरगोन की जिला वेबसाइट- प्लैटिनम पुरस्कार
- जिला खरगोन को जिले की वेबसाइट के लिए ‘डिजिटल गवर्नेंस में उत्कृष्टता – जिला’ श्रेणी के लिए प्लेटिनम पुरस्कार से नवाजा गया है।
- पुरस्कार श्रेणी ‘डिजिटल गवर्नेंस में उत्कृष्टता – जिला’ में जिला प्रशासन की उन उपलब्धियों को पुरस्कृत किया जाता है जिसने नागरिकों को क्षेत्रीय भाषा में व्यापक जानकारी प्रदान करने पर अनुकरणीय ध्यान केंद्रित किया है।
- खरगोन की जिला वेबसाइट को नागरिक केंद्रित आकांक्षाओं को पूरा करने में प्रामाणिक और विश्वसनीय एकल खिड़की सूचना प्रसार प्रणाली होने के लिए प्लैटिनम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
- यह वेबसाइट दिव्यांग-अनुकूल होने के साथ-साथ जिले के महत्वपूर्ण पहलुओं जैसे पर्यटन, कला, संस्कृति, हस्तशिल्प और उपयोगिताओं तक पहुंच को प्रदर्शित करती है।
- इस वेबसाइट पर सूचना अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है।
6वें डिजिटल इंडिया अवार्ड्स 2020
- 6वें डिजिटल इंडिया अवार्ड्स 2020 की घोषणा छ: श्रेणियों में की गई है - महामारी में नवाचार; डिजिटल गवर्नेंस में उत्कृष्टता- केंद्रीय मंत्रालय/ विभाग; डिजिटल गवर्नेंस में उत्कृष्टता- राज्य/ केंद्रशासित प्रदेश; डिजिटल गवर्नेंस में उत्कृष्टता- जिला; ओपन डेटा चैंपियन; और अनुकरणीय उत्पाद।छ: श्रेणियों में से 2 मध्यप्रदेश के खाते में आए हैं ।
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश वर्ष 2023- कमेटी का गठन
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश वर्ष 2023 की कार्य योजना एवं नीति बनाने के लिए स्कल शिक्षा विभाग और आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों की एक संयुक्त कमेटी का गठन किया गया है।
- गठित समिति आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यो का स्कूल शिक्षा विभाग के विद्यालयों के साथ विलय संबंधी प्रस्ताव पर अपनी अनुशंसाए दिसम्बर 2021 तक सौपेंगी।
- यह समिति आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत की अध्यक्षता में गठित की गई है।
भीमा नायक के बलिदान दिवस -29 दिसम्बर
- हाल ही में 29 दिसम्बर 2020 को बड़वानी जिले के भीमा नायक प्रेरणा केन्द्र ग्राम धाबा बावड़ी में अमर शहीद भीमा नायक के बलिदान दिवस पर विशाल मेले का आयोजन भी किया गया। भीमा नायक को काला पानी की सजा हुई। उन्हें अंडमान निकोबार के पोर्टव्लेअर में रखा गया। यातना दी गई। 29 दिसम्बर 1876 को पोर्ट व्लेअर में वे शहीद हुए।
- भीमा नायक की स्मृति में धाबा बावड़ी में स्मारक बड़वानी में बनाया गया है।
- गोल बयड़ी और धाबा बावड़ी में शहीद भीमा नायक की अनमोल धरोहरों को संरक्षित किया जा रहा है ।
- भीमा नायक निमाड़ के रॉबिन हुड कहे जाते थे।
मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश-2020
- धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम में अध्यादेश के जरिए संशोधन कर महिलाओं, बेटियों, विशेषकर नाबालिक बेटियों, अनुसूचित जाति, जनजाति के भाई-बहनों का नियम विरुद्ध धर्म परिवर्तन कराने पर कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है।
- इसमें न्यूनतम 2 वर्ष से लेकर अधिकतम 10 वर्ष तक का कारावास और 50 हजार रुपये का अर्थदण्ड दिया जा सकता है।
- लोभ, लालच, भय, प्रलोभन, परिचय छिपाकर धर्म परिवर्तन कराने या कुत्सितइरादों से धर्मांतरण कराने पर दण्ड दिया जा सकेगा। ऐसे अपराध बड़े पैमाने पर मध्यप्रदेश में हो रहे हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। अपना धर्म छिपाकर या गलत व्याख्या कर धर्म परिवर्तन कराने पर कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है।
मिलावट करने पर आजीवन कारावास
- मिलावट करने वाले को आजीवन कारावास होगा। इस अध्यादेश में मिलावट कर सामग्री बनाने वाले को दण्ड मिलेगा।
- व्यापारी को दण्ड नहीं मिलेगा। जहां वस्तु बनती है, दोषी उस कारखाने का मालिक होगा।
- नई धारा में 273(क) को जोड़ा गया है। जिसमें एक्सपायरी डेट के खाद्य पदार्थ के विक्रय पर पांच साल का कारावास और एक लाख रुपये जुर्माना अथवा दोनों का प्रावधान किया गया है।
परिवेदना निवारण प्रबंधन प्रणाली
- हाल ही स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री इन्दर सिंह परमार ने शिक्षक और विभागीय कर्मचारियों की शिकायत दर्ज करने की ऑनलाइन ' परिवेदना निवारण प्रबंधन प्रणाली' का शुभारंभ किया।
- स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विकसित प्रणाली में कार्यरत और सेवानिवृत्त शिक्षक या कर्मचारी अपनी सेवा संबंधी शिकायतों को ऑनलाइन दर्ज कर सकेंगे।
- शिक्षक और कर्मचारी अपनी व्यक्तिगत और विभागीय शिकायतें ऑनलाइन दर्ज कर सकेंगे।
उद्देश्य
- शिकायतकर्ता के लिए दर्ज शिकायत की ऑनलाइन ट्रैकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। हर स्तर पर शिकायतों के निराकरण और मॉनिटरिंग करने के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी।
- निराकरण करने के पश्चात आदेश को ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। शिकायतों को समयबद्ध और पारदर्शिता से निराकरण किया जाएगा।
- इससे समय और शासकीय व्यय की बचत होगी तथा विभाग के विरुद्ध न्यायालयीन प्रकरणों में भी कमी आएगी।
वाल्मी प्रशिक्षण शोध संस्थान
- पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने मध्यप्रदेश जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान वाल्मी के नवनिर्मित मुक्ताकाश मंच का लोकार्पण किया।
- मुक्ताकाश मंच पर एक साथ 100 कलाकार प्रस्तुति दे सकेंगे और 250 दर्शकों की बैठक व्यवस्था रहेगी।
- इस तरह के देश में दो सेन्टर है एक औरंगाबाद में और दूसरा वाल्मी भोपाल में स्थापित है।
- वाल्मी विभिन्न गतिविधियों के विस्तार और अर्जित आय से संचालित है।
- वाल्मी डेवलपमेंट की प्रयोगशाला है। यहां पर मनरेगा में काम करने वालों को प्रशिक्षण दे सकते हैं।
रियूसेबल सैनेटरी नैपकिन
- महिला बाल विकास द्वारा 30 दिसंबर से 15 जनवरी 2021 तक प्रदेश के सभी 52 जिलों में कुल 17005 आंगनवाडी केन्द्रों पर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कपड़े के सुविधाजनक रियूसेबल सैनेटरी नैपकिन बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
- यह प्रशिक्षण वॉटर-एड संस्था के तकनीकी सहयोग से ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है।
- इस प्रशिक्षण में स्व-सहायता समूह की महिलाएँ, किशोरी बालिकाएँ, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएँ शामिल होंगी।
- प्रशिक्षण में बनाए गए सेनेटरी नैपकिन्स को महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को उपयोग के लिए दिया जायेगा एवं उनसे फीड बैक लिया जायेगा।
- प्रशिक्षण के दौरान बालिकाओं/महिलाओं को माहवारी स्वच्छता पर भी प्रशिक्षण दिया जायेगा।
स्मार्ट पार्क भोपाल
- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट पार्क का लोकार्पण किया।
- श्यामला हिल्स एवं पॉलिटेक्निक चौराहे की ओर जाने वाली सड़क के बीच बंजर पड़ी पहाड़ी को स्मार्ट पार्क का रूप दिया गया है।
- यह पार्क 11 एकड़ भूमि में विकसित है।
- सुगम आवागमन के लिए 36 मीटर चौड़ी सड़क बनाई गई है।
- स्मार्ट पार्क की लागत लगभग 7 करोड़ है।
- यह पार्क का प्रथम चरण है। लगभग 23 हजार 840 स्क्वायर मीटर के क्षेत्र को सिटी फॉरेस्ट के रूप में विकसित किया गया है।
- पार्क में लगभग 23 स्क्वायर मीटर का शानदार लान भी विकसित किया गया है। अशोक स्तंभ और लैंडस्कैपिंग में उपयोग किए गए शिल्प कला पार्क की खूबसूरती को बढ़ाती है।
स्मार्ट रोड भोपाल
- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भारत माता चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहे तक 43 करोड़ से निर्मित स्मार्ट रोड का भी लोकार्पण किया।
- यह 30 मीटर चौड़ी सड़क है। इसकी लंबाई लगभग सवा दो किलोमीटर है। यह चार लेन वाली सड़क है। सड़क के साइड में साइकिल ट्रैक भी बनाया गया है।
- इस सड़क को 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के मान से डिजाइन किया गया है और यह पुराने भोपाल को नए भोपाल से जोड़ने का काम करेगी।
जाटखेड़ी ट्रांसफर स्टेशन
- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शहर को स्वच्छ रखने के लिए जाटखेड़ी में कचरा ट्रांसफर स्टेशन का भी लोकार्पण किया।
- इसमें ठोस अपशिष्ट निष्पादन के लिए 3 आधुनिक मशीनें लगाई गई हैं।
- पाँच करोड़ लागत के इस ट्रांसफर स्टेशन के बनने से साकेत नगर, शक्ति नगर और बाग मुगालिया और आसपास के क्षेत्रों को फायदा होगा।
- जाटखेड़ी ट्रांसफर स्टेशन में कचरा लेकर आने वाली गाड़ियों के गीले और सूखे कचरे का अलग-अलग वजन किया जा सकेगा।
- इस प्रक्रिया की मानिटरिंग भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कारपोरेशन के इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से की जाएगी।
सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट- शिरीन नदी
- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अमृत मिशन के तहत शिरीन नदी पर बनाये गए 50 एम.एल.डी. क्षमता के सीवेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लोकार्पण का किया।
- इस प्लांट पर 20 करोड़ रुपये की लागत आयी है।
- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यहीं साढ़े 11 करोड़ की लागत वाले चार इमली सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को भी लोकार्पित किया।
आर्च ब्रिज भोपाल
- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लोकार्पण की श्रृंखला के अंत में रानी कमलापति आर्च ब्रिज का लोकार्पण किया।
- गिन्नौरी से किलोल पार्क के नजदीक बीआरटीएस कॉरिडोर तक स्टील आर्च ब्रिज की कुल लंबाई 200 मीटर है। इसके दोनों तरफ 534 मीटर की एप्रोच रोड बनाई गई है।
- आर्च ब्रिज की चौड़ाई 10.75 मीटर और आर्च की ऊंचाई 30 मीटर है। ब्रिज के दोनों तरफ 2 मीटर का फुटपाथ का भी निर्माण किया गया है।
शिखर खेल अलंकरण समारोह 2019
मुख्यमंत्री मिंटो हॉल में मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह 2019 में खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विक्रम, एकलव्य, विश्वामित्र और लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया
वर्ष 2019 के लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से भोपाल के ओलिंपियन हॉकी खिलाडी श्री इनाम-उर-रेहमान को नवाजा गया। उन्होंने यह पुरस्कार वर्चुअल ग्रहण किया।
एकलव्य पुरस्कार-2019
व्यक्तिगत खेलों (ओलम्पिक, एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेलों में खेले जाने वाले खेल) में
- भिण्ड के श्री अजातशत्रु शर्मा केनोइंग-कयाकिंग,
- देवास के श्री आदित्य दुबे सॉफ्ट टेनिस,
- खरगौन के श्री ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर शूटिंग,
- भोपाल की कु. गार्गी सिंह परिहार कराते,
- जबलपुर की कु. अंशिता पाण्डे वूशु,
- इंदौर के श्री परम पदम् बिरथरे तैराकी,
- भोपाल के श्री शंकर पाण्डेय फैंसिंग,
- उज्जैन के श्री अक्षत जोशी घुड़सवारी,
- इंदौर की सुश्री अनुषा कुटुम्बले टेबल-टेनिस,
- धार के श्री प्रियांशु राजावत बेडमिंटन और
- राजगढ़ के श्री गोविन्द बैरागी सेलिंग को एकलव्य पुरस्कार प्रदान किए गए।
दलीय खेलों (ओलम्पिक, एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेल में खेले जाने वाले खेल) में
टीकमगढ़ की कु. शिवांगनी वर्मा सॉफ्टबॉल और
ग्वालियर की कु. इशिका चौधरी हॉकी
परम्परागत खेलों (ओलम्पिक, एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेल में नहीं खेले जाने वाले खेल) में
इंदौर की कु. नित्यता जैन शतरंज को प्रदान किए गए।
विक्रम पुरस्कार-2019
व्यक्तिगत खेलों (ओलम्पिक, एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेल में खेले जाने वाले खेल) में
- भोपाल की कु. राजेश्वरी कुशराम केनोइंग-कयाकिंग,
- भोपाल के श्री फराज खान घुड़सवारी,
- इंदौर के श्री अद्वेत पागे तैराकी,
- जबलपुर की कु. मुस्कान किरार आर्चरी,
- देवास के श्री जय मीणा सॉफ्ट टेनिस
- तथा भोपाल की कु. चिंकी यादव शूटिंग
को वर्ष 2019 के लिये विक्रम पुरस्कार दिए गए।
दलीय खेलों (ओलम्पिक, एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेल में खेले जाने वाले खेल) में
- इंदौर की कु. पूजा पारखे सॉफ्टबॉल और
- ग्वालियर की कु. करिश्मा यादव हॉकी को पुरस्कार दिया गया।
दिव्यांग वर्ग (ओलम्पिक, एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेल में खेले जाने वाले खेल) में
- कु. जानकी बाई जूडो तथा
परम्परागत खेलों (ओलम्पिक एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेल में नहीं खेले जाने वाले खेल) में भोपाल के
- श्री चंद्रकांत हरडे थ्रो-बॉल को पुरस्कार मिला।
विश्वामित्र पुरस्कार-2019
व्याक्तिगत खेलों (ओलम्पिक, एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेलों में खेले जाने वाले खेल) में
- इंदौर के श्री अभिलाष एम.टी. तैराकी
- भोपाल के श्री गिरधारी लाल यादव सैलिंग
दलीय खेल (ओलम्पिक, एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेल में खेले जाने वाले खेल) में
- इंदौर के श्री शरद जपे खो-खो विश्वामित्र पुरस्कार प्रदान किया
MP Current affairs Other Facts in Hindi
- एशियन गेम्स 2018 में मध्यप्रदेश की मुस्कान किरार ने तीरंदाजी में तथा हर्षिता तोमर ने सेलिंग में पदक प्राप्त किए।
- 22 दिसम्बर 2020 को इतिहास में सर्वाधिक 15 हजार 21 मेगावाट मांग की आपूर्ति सुनिश्चित की गई। वित्तीय वर्ष 2021-22 में विद्युत उपलब्ध क्षमता में 1426 मेगावाट वृद्धि की योजना है।
- भाऊ साहब भुस्कुटे स्मृति न्यास कृषि विज्ञान केंद्र होशंगाबाद जिले के गोविंदनगर बनखेड़ी मे स्थित है ।
- वर्तमान में प्रोटेम स्पीकर श्री रामेश्वर शर्मा शर्मा हैं ।
- होशंगाबाद जिले के औद्योगिक क्षेत्र मोहासा-बाबई में ऑक्सीजन/मेडीकल गैसेस निर्माण इकाई की स्थापना संबंधी प्रस्ताव को राज्य शासन द्वारा सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
- अटल बिहारी चम्बल प्रोग्रेस-वे चम्बल क्षेत्र के विकास के लिये लाईफ-लाइन साबित होगा। 400 किलोमीटर लम्बा यह राजमार्ग श्योपुर जिले को राजस्थान के कोटा से जोड़ेगा और श्योपुर, मुरैना और भिण्ड जिले से होकर गुजरेगा।
- मध्य प्रदेश में नवनिर्मित पंचायत भवनों का नाम स्व. कुशाभाऊ ठाकरे के नाम से और सामुदायिक भवनों का नाम स्व. राजमाता सिंधिया के नाम से रखा जाएगा । यह बात पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने विभागीय समीक्षा बैठक में कहा ।
- रानी कमलापति की प्रतिमा की स्थापना भोपाल में की गयी है । रानी कमलापति ने अपने 14 वर्षीय पुत्र नवल शाह को युद्ध भूमि में संग्राम के लिए भेजा जो शहीद हुए थे। इसके पश्चात स्वयं सम्मान और स्वाभिमान के खातिर रानी ने जौहर किया। भोपाल की झील में उन्होंने जल समाधि ली। भोपाल में प्रतिवर्ष रानी कमलापति की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन अब से होगा।
- भोपाल में आर्च ब्रिज का लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 29 दिसम्बर 2020 को किया ।
Superb
ReplyDelete