01 नवंबर, 2021 को ‘आर्मी एविएशन कोर’ द्वारा अपना 36वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। ‘आर्मी एविएशन कोर’ अथवा सेना विमानन कोर भारतीय सेना का
एक घटक है जिसका गठन 1 नवंबर, 1986 को किया गया था।
केंद्रीय
गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अमूल के 75वें
स्थापना वर्ष समारोह के अवसर पर‘डेयरी
सहकार’ योजना का शुभारंभ किया है।
राष्ट्र
की समुद्री सुरक्षा की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए स्वदेशी रूप से
निर्मित भारतीय तटरक्षक जहाज़ 'सार्थक' को भारतीय तटरक्षक द्वारा कमीशन किया
गया। भारतीय तटरक्षक जहाज़ ‘सार्थक’ गुजरात के पोरबंदर में स्थित रहेगा और तटरक्षक क्षेत्र
(उत्तर-पश्चिम) के कमांड के संचालन तथाप्रशासनिक नियंत्रण के तहत भारत के पश्चिमी समुद्र तट से संचालित होगा।
केंद्रीय
आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय की हालिया घोषणा के मुताबिक, सूरत शहर ने देश में ‘सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक परिवहन प्रणाली’ का पुरस्कार जीता है,जबकि कोच्चि को सबसे ‘सतत् परिवहन प्रणाली’ वाला शहर माना गया है।
02 नवंबर, 2021 को देश भर में छठा ‘राष्ट्रीय
आयुर्वेद दिवस’ मनाया गया। भारत में प्रत्येक वर्ष
धन्वंतरी जयंती (धनतेरस) के अवसर पर राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत वर्ष 2016 में आयुष मंत्रालय द्वारा की गई थी।
केंद्र
सरकार ने भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के
गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल तीन वर्ष के लिये बढ़ा दिया है और नई अधिसूचना के
मुताबिक, शक्तिकांत दास दिसंबर 2024 तक रिज़र्व बैंक के गवर्नर बने रहेंगे।
दक्षिण
अफ्रीका के उपन्याासकार डेमोन गैलगट को उनके उपन्यास ‘द प्रॉमिस’ के लिये वर्ष 2021 के ‘बुकर पुरस्का’र’ से
सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि डेमोन गैलगट को वर्ष 2003 और वर्ष 2010 में भी इस पुरस्काार के लिये नामित
किया गया था।
कर्नाटक
के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हाल ही में नागरिकों को तकरीबन 58 सरकारी सेवाओं तक पहुँच प्रदान करने
हेतु 'जनसेवक' नामक योजना की शुरुआत की है।
भारतीय
मुक्केबाज़ आकाश कुमार (54 किग्रा) ने एआईबीए पुरुष विश्व
मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप में ‘कांस्य
पदक’ जीता है।
हाल
ही में इज़राइल ने अत्यधिक ऊँचाई पर मौजूद खतरों का पता लगाने हेतु डिज़ाइन की गई एक
विशाल ‘इन्फ्लेटेबल मिसाइल डिटेक्शन सिस्टम’ का परीक्षण शुरू कर दिया है। इज़राइल के
रक्षा मंत्रालय के अनुसार,
विशालकाय ‘ब्लिंप’ के आकार का यह सिस्टम अपनी तरह का पहला सिस्टम है। इसे राज्य के
स्वामित्व वाली ‘इज़राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज़’ की सहायक कंपनी और यू.एस. एयरोस्टेट
निर्माता ‘TCOM’ के सहयोग से विकसित किया गया है।
भारतीय
क्रिकेट टीम के विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम
का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।
वेस्टइंडीज़
के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय टी20 विश्व कप के बाद अंतर्राष्ट्रीय
क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।
वाइस
एडमिरल कृष्ण स्वामीनाथन ने हाल ही में पश्चिमी नौसेना कमान के चीफ ऑफ स्टाफ के
रूप में पदभार ग्रहण किया है। 01
जुलाई, 1987 को भारतीय नौसेना में शामिल हुए
एडमिरल स्वामीनाथन ‘संचार और इलेक्ट्रॉनिक’ युद्ध के विशेषज्ञ हैं।
09 नवंबर, 2021 को उत्तराखंड का 21वाँ
स्थापना दिवस मनाया गया।
जम्मू-कश्मीर
की शिल्प और कला को व्यापक मान्यता मिलने के साथ ही श्रीनगर, शिल्पस और लोक कला श्रेणी के अंतर्गत
यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज़ नेटवर्क 2021
में शामिल हो गया है।
सरकार
ने वाइस एडमिरल ‘आर. हरि कुमार’ को नौसेना स्टाफ का नया प्रमुख नियुक्त
किया गया है। मौजूद नौसेना प्रमुख एडमिरल ‘करमबीर
सिंह’ 30 नवंबर, 2021 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
दिल्ली
सरकार ने निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों की सहायता के लिये हाल ही में 'श्रमिक मित्र' योजना शुरू की है। यह योजना सुनिश्चित
करेगी कि सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों का लाभ राष्ट्रीय राजधानी में निर्माण
श्रमिकों तक पहुँचे।
वर्ष
1950 में शुरू हुई परंपरा के हिस्से के तौर
पर नेपाल के सेना प्रमुख जनरल ‘प्रभु
राम शर्मा’ को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा 'भारतीय सेना के जनरल' की मानद रैंक से सम्मानित किया गया है।
विधि
एवं न्यातय मंत्रालय के तहत न्याय विभाग ने 8
नवंबर से लेकर 14 नवंबर, 2021 तक सप्ताह भर चलने वाले ‘टेली-लॉ
ऑन व्हील्स’ अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के
एक हिस्से के रूप में लोगों को उनके अधिकारों के संबंध में सही तरीके से दावा करने
और मुकदमे से पूर्व दी जाने वाली सलाह के माध्यम से सशक्त बनाने के उद्देश्य से
विभिन्न गतिविधियों की एक शृंखला शुरू की जा रही है।
दिल्ली
सरकार ने हाल ही में प्रदेश में खुले में अपशिष्ट जलाने और वायु प्रदूषण की घटनाओं
पर अंकुश लगाने हेतु 11 नवंबर से 11 दिसंबर, 2021 तक दिल्ली में ‘एंटी-ओपन
बर्निंग कैंपेन’ शुरू करने की घोषणा की। यह घोषणा
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के 'खतरनाक' स्तर पर पहुँचने के बाद की गई।
‘हार्म रिडक्शन कंसोर्टियम’ द्वारा हाल ही में जारी पहले ‘ग्लोबल ड्रग पॉलिसी इंडेक्स’ में नॉर्वे, न्यूज़ीलैंड, पुर्तगाल, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया को मानवीय और
स्वास्थ्य-संचालित दवा नीतियों पर पाँच प्रमुख देशों के रूप में स्थान दिया गया
है। इस सूचकांक में पाँच सबसे कम रैंकिंग वाले देश ब्राज़ील, युगांडा, इंडोनेशिया,
केन्या और मैक्सिको हैं। भारत 30 देशों की सूची में 18वें स्थान पर है।
कार्बन
डाइऑक्साइड के दुनिया के दो सबसे बड़े उत्सर्जक चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका ने
जलवायु परिवर्तन से निपटने हेतु सहयोग बढ़ाने के लिये एक समझौता किया है, जिसमें मीथेन उत्सर्जन को कम करना, जंगलों की रक्षा करना और कोयले का
उपयोग चरणबद्ध तरीके से समाप्त करना शामिल है। ग्लासगो में आयोजित ‘संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन
सम्मेलन’ (COP26) के दौरान इस समझौते की घोषणा की गई।
‘ग्लासगो’ में आयोजित संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP26) के दौरान घोषणा की गई है कि वर्ष2022 के सम्मेलन (COP-27) का आयोजन मिस्र में किया जाएगा। वहीं
इस सम्मेलन के वर्ष 2023 के संस्करण की मेजबानी संयुक्त अरब
अमीरात (UAE) द्वारा की जाएगी।
वरिष्ठ
भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी सत्य नारायण प्रधान को ‘नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो’ (NCB) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
झारखंड कैडर के वर्ष 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी सत्य नारायण
प्रधान वर्तमान में ‘राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल’ (NDRF) के महानिदेशक का दायित्व संभालने के
साथ-साथ एनसीबी प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।
एक
हालिया सर्वेक्षण के मुताबिक, लंदन
की मशहूर नदी- ‘टेम्स’ में सीहॉर्स,
ईल, सील
और शार्क की उपस्थिति पाई गई है। यह सर्वेक्षण इस नदी के बेहतर स्वास्थ्य को
प्रदर्शित करता है, गौरतलब है कि वर्ष 1975 में इस नदी को ‘जैविक रूप से मृत’ घोषित कर दिया गया था।
मन्नू
भंडारीहाल
ही में प्रसिद्ध भारतीय लेखिका मन्नू भंडारी का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। 03 अप्रैल,
1931 को मध्य प्रदेश
के भानपुरा में जन्मीं प्रसिद्ध साहित्यकार मन्नू भंडारी ने 1950 के दशक के अंत और 1960 के दशक की शुरुआत में कई प्रसिद्ध
पुस्तकों की रचना की, हालाँकि उनके दो सबसे प्रसिद्ध हिंदी
उपन्यास 'आपका बंटी' और 'महाभोज' हैं।
प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी सुल्तानपुर ज़िले के करवल खीरी में 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। यह
एक्सप्रेस-वे लखनऊ-सुल्तानपुर रोड (NH-731) पर स्थित चौदसराय (लखनऊ) से शुरू होता है और उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा
से 18 किलोमीटर पूर्व में राष्ट्रीय
राजमार्ग संख्या 31 पर स्थित हैदरिया गाँव पर समाप्त होता
है।
तेलंगाना
में हैदराबाद से तकरीबन 50 किमी. दूर स्थित ‘पोचमपल्ली’ गाँव को ‘संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन’ (UNWTO) द्वारा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गाँवों में
से एक के रूप में चुना गया है। नलगोंडा ज़िले में ‘पोचमपल्ली’ को प्रायः उत्कृष्ट साड़ियों के लिये
भारत के ‘रेशम शहर’ के रूप में जाना जाता है, जिसे ‘इकत’ नामक एक अनूठी शैली के माध्यम से बुना
जाता है।
केंद्रीय
उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री ने
हाल ही में तमिलनाडु के तंजावुर में देश के पहले ‘खाद्य संग्रहालय’ का
उद्घाटन किया है। इस खाद्य संग्रहालय को ‘भारतीय
खाद्य निगम’ और ‘विश्वेश्वरैया इंडस्ट्रियल एंड टेक्नोलॉजिकल म्यूज़ियम’ (बंगलूरू) द्वारा 1.10 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया
गया है।
हाल
ही में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को आईसीसी पुरुष क्रिकेट समिति का अध्यक्ष
नियुक्त किया गया है।
भारत
ने हाल ही में अंटार्कटिक के लिये 41वाँ
वैज्ञानिक अभियान शुरू किया है। इसके लिये 23
वैज्ञानिकों और सहायक कर्मचारियों का पहला जत्था भारतीय अंटार्कटिक स्टेशन ‘मैत्री’ पहुँच गया है। 41वें
अभियान के दो प्रमुख कार्यक्रम हैं। पहले कार्यक्रम में ‘भारती’ स्टेशन पर ‘अमेरी आइस शेल्फ’ का भू-वैज्ञानिक अन्वेषण शामिल है।
19 नवंबर, 2021 को गुरु नानक देव जी की 552वीं
जयंती मनाई गई। गुरु नानक देव जी का जन्म वर्ष 1469 में कार्तिक महीने में पूर्णिमा के दिन ननकाना साहिब (वर्तमान में
पाकिस्तान में स्थित है) में हुआ था। गुरु नानक देव 10 सिख गुरुओं में से पहले और सिख धर्म
के संस्थापक थे।
रक्षा
मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में वर्ष 1962 के
भारत-चीन युद्ध के दौरान ‘रेजांग ला’ की लड़ाई की बरसी पर ‘रेजांग ला’ (Rezang La) में पुनर्निमित ‘वॉर मेमोरियल’ का उद्घाटन किया।
‘नोएडा’ में उत्तर प्रदेश के पहले वायु प्रदूषण नियंत्रण टॉवर का उद्घाटन
किया गया है। ‘नोएडा’ के सेक्टर 16A
में स्थित नौ मीटर व्यास और 20 मीटर ऊँचाई वाला यह टॉवर अपने चारों
ओर एक वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में हवा को फिल्टर करने में सक्षम है।
कर्नाटक
के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कन्नड़ फिल्म स्टार ‘पुनीत राजकुमार’, जिनका हाल ही में निधन हो गया, को मरणोपरांत 'कर्नाटक रत्न' पुरस्कार से सम्मानितकरने की घोषणा की है।
19 नवंबर, 2021 को रानी लक्ष्मीबाई की 193वीं
जयंती मनाई गई। रानी लक्ष्मीबाई का जन्म 19 नवंबर, 1828 को वाराणसी में हुआ था और उनके बचपन
का नाम ‘मणिकर्णिका तांबे’ था।
हाल
ही में ‘आईएनएस विशाखापत्तनम’को औपचारिक रूप से भारतीय नौसेना में
शामिल किया गया है। आईएनएस विशाखापत्तनम एक ‘P15B’ स्टील्थ-निर्देशित मिसाइल विध्वंसक है। यह स्वदेशी रूप से भारतीय
नौसेना के इन-हाउस संगठन ‘नेवल डिज़ाइन निदेशालय’ द्वारा डिज़ाइन किया गया है और इसका
निर्माण मझगाँव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, मुंबई
द्वारा किया गया है।
वैश्विक
फिनटेक हब बनने के प्रयास में तमिलनाडु सरकार ने उद्योग मंत्री ‘थंगम थेनारासू’ की अध्यक्षता में एक ‘फिनटेक गवर्निंग काउंसिल’ का गठन किया है। इस परिषद में राज्य
सरकार के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ नौकरशाह भी शामिल होंगे। फिनटेक- ‘फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी’ का संक्षिप्त रूप है।
खनन
के प्रतिकूल प्रभाव को कम करने के लिये सलाह और कार्रवाई संबंधी योजना बनाने हेतु
कोयला मंत्रालय के तहत एक पूर्ण सस्टेनेबल डेवलपमेंट सेल (SDC) की स्थापना की गई है।
दूरदर्शन
और आकाशवाणी द्वारा निर्मित क्रमशः टीवी और रेडियो शोज़ को हाल ही में मलेशिया के
कुआलालंपुर में आयोजित ‘एबीयू- यूनेस्को पीस मीडिया अवार्ड्स-2021’ में कई पुरस्कारों से सम्मानित किया
गया है। ‘दूरदर्शन’ के कार्यक्रम 'डेफिनिटली लीडिंग द वे' ने 'लिविंग वेल विद सुपर डायवर्सिटी' श्रेणी
के तहत पुरस्कार जीता, जबकि ‘ऑल इंडिया रेडियो’ के
कार्यक्रम 'लिविंग ऑन द एज-द कोस्टल लाइव्स' ने 'प्रकृति के साथ नैतिक और सतत् संबंध' की श्रेणी में एक और पुरस्कार जीता।
विश्व
प्रसिद्ध भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ‘प्रकाश
पादुकोण’ को इस वर्ष ‘बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन’ (BWF) द्वारा प्रतिष्ठित ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा।
केरल
के ‘इडुक्की’ ज़िले में हाल ही में खोजी गई वृक्ष की एक प्रजाति का नाम क्षेत्र की
एक जनजाति के नाम पर रखा गया है। 'क्रिप्टोकार्य
मुथुवरियाना'
(Cryptocarya Muthuvariana) का नाम ‘मुथुवर जनजाति’ के सम्मान में रखा गया है। वृक्ष की यह
नई प्रजाति ‘क्रिप्टोकार्य’ जीनस से संबद्ध है।
हाल
ही में ‘विश्व मत्स्य दिवस’ के अवसर पर बालेश्वर/बालासोर (ओडिशा)
को देश का ‘सर्वश्रेष्ठ समुद्री ज़िला पुरस्कार’ दिया गया। आंध्र प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ
समुद्री राज्य का पुरस्कार दिया गया, जबकि
बीते वर्ष यह पुरस्कार ओडिशा को दिया गया था।
सर्वश्रेष्ठ अंतर्देशीय/इनलैंड राज्य
का पुरस्कार तेलंगाना को दिया गया, जबकि
मध्य प्रदेश के बालाघाट को सर्वश्रेष्ठ अंतर्देशीय/इनलैंड ज़िला घोषित किया गया।
वहीं सर्वश्रेष्ठ पहाड़ी राज्य, पूर्वोत्तर
राज्य और ज़िला पुरस्कार क्रमशः त्रिपुरा, असम
और बोंगाईगाँव ने जीते।
स्वदेशी
रूप से निर्मित स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी ‘वेला’ को हाल ही में आधिकारिक तौर पर नौसेना
में कमीशन कर लिया गया है। इस पनडुब्बी का निर्माण ‘मैसर्स नेवल ग्रुप’ (फ्राँस)
के सहयोग से ‘मझगाँव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड’ (मुंबई) द्वारा किया गया है।
हाल
ही में कच्छ प्रायद्वीप के क्रीक सेक्टर में ‘सागर
शक्ति’ युद्धाभ्यास का आयोजन किया गया। इस
अभ्यास में भारतीय सेना, भारतीय नौसेना, भारतीय वायुसेना, भारतीय तटरक्षक बल, सीमा सुरक्षा बल और गुजरात पुलिस ने
हिस्सा लिया।
भारत
में श्वेत क्रांति के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन के जन्मदिन को ‘राष्ट्रीय दुग्ध दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। वर्ष 2014 में 26 नवंबर के दिन भारतीय डेयरी एसोसिएशन (IDA) ने पहली बार यह दिवस मनाने की पहल की
थी।
हाल
ही में ‘केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो’ (CBI) के विशेष निदेशक ‘प्रवीण सिन्हा’ को ‘अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन’ (इंटरपोल) की कार्यकारी समिति में एशिया का प्रतिनिधि चुना गया है।
भारत
को चार वर्ष की अवधि के लिये ‘यूनेस्को
विश्व विरासत समिति’ के सदस्य के रूप में चुना गया है।
गौरतलब है कि विश्व विरासत समिति विश्व विरासत सम्मेलन के कार्यान्वयन हेतु
उत्तरदायी है, यह विश्व विरासत कोष के उपयोग का
निर्धारण करती है और सदस्य देशों के अनुरोध पर वित्तीय सहायता आवंटित करती है।
अमेरिकी
स्पेस एजेंसी ‘नासा’ के ‘हबल टेलीस्कोप’ ने ‘प्रॉन नेबुला’
की तस्वीर कैप्चर की है। नासा के
मुताबिक, ‘प्रॉन नेबुला’ एक विशाल तारकीय नर्सरी है, जो पृथ्वी से लगभग 6,000 प्रकाश वर्ष दूर ‘स्कॉर्पियस नक्षत्र’ में स्थित है।
विश्व
स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को
ओमिक्रॉन (Omicron) नाम दिया है। इसे ‘वेरिएंट ऑफ कन्सर्न’ श्रेणी में रखा गया है। अभी तक दक्षिण
अफ्रीका में मिले इस वायरस को B.1.1.52 का
नाम दिया जा रहा था।
नीति
आयोग के बहुआयामी गरीबी सूचकांक (MPI) में
बिहार को सबसे अधिक गरीब राज्य माना गया है, जबकि
उसके बाद झारखंड और उत्तर प्रदेश का स्थान है। सूचकांक के अनुसार, बिहार की 51.91% जनसंख्या, वहीं झारखंड में 42.16% और उत्तर प्रदेश में 37.79% आबादी गरीब है। सूचकांक में मध्य
प्रदेश (36.65%) चौथे, जबकि मेघालय (32.67%) पांचवें
स्थान पर है।
24 नवंबर, 2021 को देश भर में सर छोटूराम की जयंती मनाई गई। सर छोटूराम का जन्म 24 नवंबर, 1881 को पंजाब के रोहतक (अब हरियाणा) में हुआ था। सर छोटूराम का असली नाम
‘राय रिछपाल’ था।
दुनिया
के सबसे बड़े वर्दीधारी युवा संगठन ‘राष्ट्रीय
कैडेट कोर’ (NCC) ने 28 नवंबर,
2021 को अपनी स्थापना
की 73वीं वर्षगाँठ मनाई। ‘
केरल
पर्यटन जल्द ही सात जिलों में चुनिंदा स्थानों पर 'स्ट्रीट' परियोजना शुरू करेगा। 'स्ट्रीट' (STREET) ‘सस्टेनेबल, टेंज़िबल, रिस्पॉन्सिबल, एक्सपेरिमेंटल, एथनिक, टूरिज़्म हब’
के लिये एक संक्षिप्त शब्द है।
भारत
के प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ पराग अग्रवाल को सोशल मीडिया प्लेरटफॉर्म ‘ट्वीटर’ का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। हाल ही में ट्विटर
के सह-संस्थापक जैक डोर्जी ने कंपनी के मुख्य कार्यकारी पद से इस्तीफा दे दिया था।
2021 करेंट अफेयर्स | 2021 Current Affairs Month Wise
Post a Comment