Current Affairs Summary in Hindi- December 2021 समसमयिकी सारांश दिसम्बर 2021
Current Affairs Summary in Hindi- December 2021
प्रतिवर्ष 1 दिसंबर को ‘सीमा सुरक्षा बल’ (BSF) का स्थापना दिवस मनाया जाता है। भारत-पाकिस्तान
युद्ध के बाद भारतीय सीमाओं की रक्षा करने के विशेष उद्देश्य के मद्देनज़र वर्ष 1965 में सीमा
सुरक्षा बल (BSF) की स्थापना की गई
थी।
हाल ही मेंतेलुगू
फिल्म गीतकार और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित ‘सिरीवेनेला सीताराम शास्त्री’ के निधन पर दुख
व्यक्त किया। 25 मई, 1955 को आंध्र प्रदेश
के अनाकापल्ले में जन्मे सीताराम शास्त्री सुप्रसिद्ध कवि और तेलुगू फिल्म जगत के
प्रसिद्ध गीतकार थे.
1 दिसंबर, 2021 को नगालैंड का 59वाँ स्थापना दिवस
मनाया गया। नगालैंड 1 दिसंबर, 1963 को भारतीय संघ
के 16वें राज्य के रुप
में अस्तित्व में आया था। नगालैंड पूर्व में म्याँमार, उत्तर में
अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम में असम
तथा दक्षिण में मणिपुर से घिरा हुआ है।
हाल ही में पेट्र फियाला को चेक गणराज्य का नया
प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। वर्ष 2014 से ‘कंज़र्वेटिव सिविक डेमोक्रेटिक पार्टी’ का नेतृत्व कर
रहे 57 वर्षीय पेट्र
फियाला ने वर्ष 2012-13 में चेक गणराज्य
के शिक्षा मंत्री के रूप में भी कार्य किया है।
मेघालय का प्रसिद्ध ‘चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल’ शिलांग में 25 नवंबर से 27 नवंबर, 2021 तक आयोजित किया गया। ‘इंटरनेशनल चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल’ प्रतिवर्ष नवंबर
माह में शिलांग, मेघालय में
आयोजित किया जाता है.
आंध्र प्रदेश सरकार ने हाल ही में 'जगन्ना विद्या
दीवेना' शिक्षा सहायता
योजना की तीसरी किश्त के रूप में 686 करोड़ रुपए जारी किये हैं।
भारत में प्रत्येक वर्ष 2 दिसंबर को ‘राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस’ के रूप में मनाया
जाता है
प्रतिवर्ष 02 दिसंबर को विश्व भर में राष्ट्रीय समुदायों के बीच
कंप्यूटर साक्षरता को लेकर जागरूकता पैदा करने और डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने
हेतु ‘विश्व कंप्यूटर
साक्षरता दिवस’ मनाया जाता है
समाज के सभी क्षेत्रों में विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों
और कल्याण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 3 दिसंबर को ‘अंतर्राष्ट्री य
दिव्यांनगजन दिवस’ का आयोजन किया जाता
है।
सरकार ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में पारंपरिक 'नमदा शिल्प’ को पुनर्जीवित
करने और बढ़ावा देने के लिये एक पायलट परियोजना शुरू की है, जिसका उद्देश्य
राज्य के ‘कालीन’ निर्यात को 600 करोड़ रुपए से 6,000 करोड़ रुपए तक
बढ़ाने का प्रयास करना है। ‘नमदा परियोजना’ से श्रीनगर, बारामूला, गांदरबल, बांदीपोरा, बडगाम और अनंतनाग सहित कश्मीर के छह ज़िलों के 30 नमदा समूहों के 2,250 लोगों को लाभ
मिलेगा। ‘
‘सेंट फ्राँसिस जेवियर’ की पुण्यतिथि पर
प्रतिवर्ष 3 दिसंबर को गोवा
में ‘सेंट फ्राँसिस
जेवियर फीस्ट’ का आयोजन किया जाता
है। यह आयोजन गोवा स्थित ‘बेसिलिका ऑफ बॉम
जीसस’ में किया जाता है, जो यूनेस्को का
विश्व धरोहर स्थल है
प्रसिद्ध भारतीय ‘लॉन्ग जम्पर’ अंजू बॉबी जॉर्ज को देश में खेल को बढ़ावा देने और लैंगिक
समानता की वकालत करने के लिये अंतर्राष्ट्रीय एथलीट निकाय ‘वर्ल्ड एथलेटिक्स’ द्वारा ‘वुमन ऑफ द ईयर
अवार्ड’ से सम्मानित किया
गया है
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की मुख्य अर्थशास्त्री, भारतीय-अमेरिकी
गीता गोपीनाथ जल्द ही संगठन की पहली उप-प्रबंध निदेशक का पद संभालेंगी। नई
नियुक्ति में गीता गोपीनाथ निगरानी और संबंधित नीतियों का नेतृत्व करेंगी तथा
अनुसंधान एवं प्रमुख प्रकाशनों की देख-रेख करेंगी।
हाल ही में वैज्ञानिकों के एक समूह ने सौरमंडल के बाहर
मौजूद एक नए एक्सोप्लेनेट की खोज की है। यह एक्सोप्लेनेट ‘वेला कांस्टेलेशन’ में लगभग 31 प्रकाश-वर्ष दूर
स्थित है और पृथ्वी के आकार से लगभग तीन-चौथाई बड़ा है। यह एक्सोप्लेनेट, जिसे ‘GJ 367b’ नाम दिया गया है, सूर्य के आधे
आकार के एक ‘रेड ड्वार्फ
स्टार’ की परिक्रमा करने
में आठ घंटे से भी कम समय लेता है
‘डॉ. भीमराव
अंबेडकर’ की पुण्यतिथि 6 दिसंबर को
प्रत्येक वर्ष ‘महापरिनिर्वाण
दिवस’ के रूप में मनाया
जाता है।‘परिनिर्वाण’, जिसे बौद्ध धर्म
का एक प्रमुख सिद्धांत माना जाता है, एक संस्कृत का शब्द है जिसका अर्थ है मृत्यु के बाद ‘मुक्ति’ अथवा ‘मोक्ष’। वर्ष 1956 ‘डॉ. भीमराव
अंबेडकर’ ने बौद्ध धर्म को
अपनाया। 6 दिसंबर, 1956 को उनका निधन हो
गया।
स्वस्थ मृदा के महत्त्व पर ध्यान केंद्रित करने और मृदा
संसाधनों के स्थायी प्रबंधन हेतु जागरूकता फैलाने के लिये प्रतिवर्ष 5 दिसंबर को विश्व
मृदा दिवस (World Soil
Day) मनाया जाता है। वर्ष 2021 के लिये इसकी
थीम- ‘मृदा लवलीकरण को
रोकें, मृदा उत्पादकता
को बढ़ावा दें’ (Stop
Soil Erosion, Save Our Future) है
भारत और मालदीव के बीच ‘एकुवेरिन सैन्य अभ्यास’ का 11वाँ संस्करण 6 दिसंबर से 19 दिसंबर (2021) के बीच मालदीव के
‘कढधू द्वीप’ में आयोजित किया
जा रहा है।‘धिवेही’ भाषा में ‘एकुवेरिन’ शब्द का अर्थ-
मित्र होता है।
पायलट परियोजना ‘RE-HAB’ (Reducing Elephant-Human Attacks using Bees) को हाल ही में
असम में शुरू किया गया है,
जो मानव-हाथी
संघर्ष की घटनाओं में कमी लाने के लिये जंगल और गाँवों की परिधि में मधुमक्खियों
के बक्से स्थापित करने पर ज़ोर देती है
प्रतिवर्ष 07 दिसंबर को भारत में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में
मनाया जाता है। पहली बार यह दिवस 7 दिसंबर, 1949 को मनाया गया था।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक वर्ष 5 नवंबर को ‘विश्व सुनामी
जागरूकता दिवस’ का आयोजन किया
जाता है, जिसका उद्देश्य
आम लोगों को सुनामी जैसी घातक आपदा के बारे में जागरूक करना है।
प्रतिवर्ष 07 दिसंबर को दुनिया भर में हवाई यात्रा में अंतर्राष्ट्रीय
नागरिक उड्डयन संगठनों के महत्त्व के विषय में लोगों को सूचित करने हेतु ‘अंतर्राष्ट्रीय
नागरिक उड्डयन दिवस’ मनाया जाता है। ‘अंतर्राष्ट्रीय
नागरिक उड्डयन दिवस-2021’
की थीम ‘वैश्विक विमानन
विकास हेतु उन्नत नवाचार’
है।
पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) सुनील अरोड़ा को ‘इंटरनेशनल
इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस’ में सलाहकार
बोर्ड में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया गया है।
नागा विरासत की विशिष्टता और समृद्धि को संरक्षित करने, संरक्षित करने
तथा पुनर्जीवित करने के लिये नगालैंड में प्रतिवर्ष ‘हॉर्नबिल महोत्सव’ का आयोजन किया
जाता है
असमिया कवि नीलमणि फूकन जूनियर ने 56वाँ और कोंकणी
उपन्यासकार दामोदर मौजो ने 57वाँ ज्ञानपीठ पुरस्कार जीता है।
प्रतिवर्ष 08 दिसंबर को ‘दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन’ (सार्क) के चार्टर
को अपनाने के उपलक्ष्य में ‘सार्क चार्टर दिवस’ का आयोजन किया जाता है
देश के पहले ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ’ जनरल बिपिन रावत की हाल ही में तमिलनाडु के कुन्नूर में एक
दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। जनरल बिपिन रावत देश के पहले ‘चीफ ऑफ डिफेंस
स्टाफ’ थे, जिन्हें वर्ष 2019 में इस पद पर
नियुक्त किया गया था।
भ्रष्टाचार के संबंध में जागरूकता को बढ़ावा देने और
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसका मुकाबला करने हेतु प्रतिवर्ष 09 दिसंबर को ‘अंतर्राष्ट्रीय
भ्रष्टाचार विरोधी दिवस’ का आयोजन किया
जाता है
हाल ही में नासा ने फ्लोरिडा में केप कैनावेरल स्पेस फोर्स
स्टेशन से अपना नया ‘लेज़र
कम्युनिकेशंस रिले डिमॉन्स्ट्रेशन’ (LCRD)- नासा की पहली लेज़र संचार प्रणाली- लॉन्च किया
है। ‘लेज़र
कम्युनिकेशंस रिले डिमॉन्स्ट्रेशन’ एजेंसी को अंतरिक्ष में ऑप्टिकल संचार का परीक्षण करने में
मदद करेगा।
विश्व भर में लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने
के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 10 दिसंबर को
मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया जाता है
हाल ही में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने महिला
राजनेताओं के लिये 'शी इज़ ए चेंजमेकर' कार्यक्रम की
शुरुआत की है। 'शी इज़ ए चेंजमेकर' कार्यक्रम का मुख्य
उद्देश्य ज़मीनी स्तर की महिला राजनीतिक नेताओं के नेतृत्व और निर्णय लेने के कौशल
एवं भाषण तथा लेखन कौशल सहित उनके संचार कौशल में सुधार करना है.
हाल ही में जर्मन राजनेता ‘ओलाफ स्कोल्ज़’ ने जर्मनी के नए चांसलर के रूप में शपथ ली है
और इस प्रकार उन्होंने औपचारिक रूप से 16 वर्ष बाद ‘एंजेला मर्केल’ को प्रतिस्थापित कर दिया है
मध्य प्रदेश सरकार ने भोपाल और इंदौर में पुलिस आयुक्तालय
प्रणाली लागू करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी
अधिसूचना के मुताबिक, ‘अतिरिक्त
महानिदेशक पुलिस’ रैंक के अधिकारियों
को आयुक्त के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने ‘अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन’ (ISA) को पर्यवेक्षक का
दर्जा दिया है। ‘अंतर्राष्ट्रीय
सौर गठबंधन’ एक संधि-आधारित
अंतर-सरकारी संगठन है, जिसका प्राथमिक
कार्य वित्तपोषण एवं प्रौद्योगिकी की लागत को कम करके सौर विकास को उत्प्रेरित
करना है।
विश्व प्रसिद्ध गॉथिक उपन्यास ‘इंटरव्यू विद द
वैम्पायर’ की लेखिका ‘ऐनी राइस’ का हाल ही में 80 वर्ष की आयु में
निधन हो गया। ‘ऐनी राइस’ का जन्म वर्ष 1941 में ‘न्यू ऑरलियन्स’ (अमेरिका) में हुआ
था और उनके कई उपन्यास इसी स्थान पर आधारित हैं।
प्रतिवर्ष विश्व भर में 11 दिसंबर को ‘अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस’ (International Mountain Day) मनाया जाता है।
इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को पर्वतीय क्षेत्र के
सतत् विकास के महत्त्व के बारे में जानने और पर्वतीय क्षेत्र के प्रति दायित्वों
के लिये जागरूक करना है।
अहमदाबाद स्थित ‘बालकृष्ण दोशी’ को ‘रॉयल इंस्टीट्यूट
ऑफ ब्रिटिश आर्किटेक्ट्स’
(RIBA) द्वारा ‘रॉयल गोल्ड मेडल-2022’ प्रदान किया जाएगा, जो कि वास्तुकला
के लिये विश्व का सर्वोच्च सम्मान है।
रक्षा मंत्री द्वारा 16 दिसंबर, 2021 को नई दिल्ली में ‘रक्षा संपदा महानिदेशालय’ के 96वें स्थापना दिवस के अवसर पर उत्कृष्टता के लिये ‘रक्षा मंत्री
पुरस्कार-2021’ प्रदान किये गए।
इस पुरस्कार के तहत प्राप्तकर्त्ताओं को सार्वजनिक सेवा और भूमि प्रबंधन के साथ
स्वच्छता तथा स्वास्थ्य, शिक्षा के
क्षेत्र में नवाचार और डिजिटल उपलब्धियों के लिये सम्मानित किया गया।
हाल ही में भूटान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के
सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार- ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रक ग्यालपो’ से सम्मानित करने की घोषणा की है। ‘द ऑर्डर ऑफ द
ड्रैगन किंग’ (ड्रक ग्यालपो)
भूटान सरकार का सर्वोच्च सम्मान है, जिसके माध्यम से भूटान द्वारा साम्राज्य और आम लोगों की
सेवा करने हेतु किये गए कार्यों को रेखांकित किया जाता है
हाल ही में सात बार फॉर्मूला वन चैंपियन रहे चुके ‘लुईस हैमिल्टन’ को खेल के प्रति
उनकी सेवाओं के चलते ‘नाइटहुड’ की उपाधि प्रदान
की गई है। गौरतलब है कि लुईस हैमिल्टन के पास सबसे अधिक रेस जीतने (103) का रिकॉर्ड है, जबकि उन्होंने
कुल सात बार चैंपियनशिप जीत कर विश्व प्रसिद्ध जर्मन रेसर ‘माइकल शूमाकर’ की भी बराबरी कर
ली है
भारत समेत पूरे विश्व में जातीय अल्पसंख्यकों के लिये
स्वतंत्रता और समानता के अधिकार को बनाए रखने तथा अल्पसंख्यकों के सम्मान के बारे
में जागरूकता पैदा करने के लिये प्रतिवर्ष 18 दिसंबर को ‘विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस’ के रूप में मनाया
जाता है
18 दिसंबर को विश्व
भर में ‘अंतर्राष्ट्रीय
प्रवासी दिवस’ का आयोजन किया
जाता है। दुनिया भर में प्रवासियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए संयुक्त
राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2000 में 18 दिसंबर को ‘अंतर्राष्ट्रीय
प्रवासी दिवस’ के रूप में नामित
किया था।
भारतीय शटलर ‘किदाम्बी श्रीकांत’ ने हाल ही में ‘बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप’ में रजत पदक
जीतकर इतिहास रच दिया है। ऐसा करने वाले वह पहले पुरुष भारतीय शटलर बन गए हैं।
फाइनल मैच में उनका मुकाबला सिंगापुर के ‘लोह किन येव’ से हुआ, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
21 दिसंबर, 2021 को ‘वीरा रानी
अब्बक्का उत्सव’ का आयोजन किया
गया। रानी अब्बक्का, उल्लाल की पहली
तुलुव रानी थीं। उन्होंने 16वीं शताब्दी के
उत्तरार्द्ध में पुर्तगालियों से युद्ध लड़ा था।
प्रत्येक वर्ष 22 दिसंबर को देश में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है। यह
देश के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को समर्पित है जिनका जन्म 22 दिसंबर, 1887 को हुआ था।
ओडिशा के मुख्य्मंत्री नवीन पटनायक ने राज्यन के दुर्गम और
पिछड़े क्षेत्रों में सेवाएँ
उपलब्ध कराने हेतु ‘मुख्यजमंत्री
वायु स्वारस्य््रसेवा-एयर एम्बु लेंस’ की शुरुआत की है
समाज के विकास में किसानों के योगदान को रेखांकित करने के
लिये भारत में प्रतिवर्ष 23 दिसंबर को
राष्ट्रीय किसान दिवस का आयोजन किया जाता है। किसानों के कल्याण में चौधरी चरण
सिंह के योगदान को देखते हुए सरकार ने वर्ष 2001 में इस दिवस की शुरुआत की थी।
दिल्ली कैबिनेट ने हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी में पहला ‘शिक्षक
विश्वविद्यालय’ स्थापित करने के
प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है। इस संबंध में घोषणा करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री
ने कहा कि इस विश्वविद्यालय का उद्देश्य बेहतर रूप से प्रशिक्षित और योग्य
शिक्षकों को तैयार करना है।
भारतीय सेना ने एक आधुनिक मैसेजिंग एप्लीकेशन- ‘आर्मी सिक्योकर
इंडिजिनियस मैसेजिंग एप्लीकेशन’ (ASIGMA) का शुभारंभ किया है। यह नई पीढ़ी का आधुनिक वेब आधारित
एप्लीकेशन है।
देश में उपभोक्ताओं के महत्त्व, उनके अधिकारों और
दायित्त्वों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिये प्रतिवर्ष 24 दिसंबर को
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है।
केरल की सिल्वरलाइन परियोजना के खिलाफ राज्य भर में विरोध
प्रदर्शन आयोजित किये जा रहे हैं, यह एक सेमी हाई-स्पीड रेलवे परियोजना है जिसमें राज्य के
उत्तरी और दक्षिणी छोर के बीच 200 किमी/घंटे की रफ्तार से चलने वाली ट्रेनों के संचालन की
परिकल्पना की गई है।
दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद को समाप्त करने में मदद करने
वाले नोबेल शांति पुरस्कार विजेता आर्कबिशप डेसमंड टूटू का 90 वर्ष की आयु में
निधन हो गया। वे रंगभेद विरोध के प्रतीक नेल्सन मंडेला के समकालीन थे।
नॉर्वे के शतरंज मास्टर्स मैग्नस कार्लसन ने फिडे विश्व
चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। उन्होंने रूस के इयान नेपोमनियाच्ची को 7.5-3.5 से हराकर खिताब
पर कब्जाह किया। कार्लसन का यह पाँचवाँ वैश्विक खिताब है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में डीआरडीओ के रक्षा
प्रौद्योगिकी परीक्षण केंद्र और ब्रह्मोस विनिर्माण केंद्र की आधारशिला रखी।
ब्रह्मोस दुनिया का सबसे अच्छा और सबसे तेज़ तथा सटीक-मारक क्षमता वाला हथियार है।
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यर मंत्री
प्रतिमा भौमिक ने मणिपुर के इम्फारल में कौशल विकास, पुनर्वास और दिव्यांीग सशक्तीकरण संयुक्ते
क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन किया।
27 दिसंबर को विश्व
भर में ‘अंतर्राष्ट्रीय
महामारी तत्परता दिवस’ का आयोजन किया
गया। इस दिवस का आयोजन पहली बार वर्ष 2020 में किया गया था, जब संयुक्त राष्ट्र महासभा ने महामारी के विरुद्ध तैयारियों, इसकी रोकथाम और
साझेदारी के महत्त्व की वकालत करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया था
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर
प्रतिवर्ष 25 दिसंबर को
सुशासन दिवस का आयोजन किया जाता है।
भारतीय ऑफ स्पिनर ‘हरभजन सिंह’ ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की
घोषणा की है। हरभजन वर्ष 2007 टी20 विश्व कप और
वर्ष 2011 वनडे विश्व कप
विजेता टीम का भी हिस्सा रहे हैं।
बेल्जियम सरकार ने हाल ही में आगामी तीन वर्षों (वर्ष 2025 तक) में देश के
सभी परमाणु ऊर्जा संयंत्रों को बंद करने की घोषणा की है। ऊर्जा संयंत्रों को बंद
करने की यह प्रक्रिया वर्ष 2022 में शुरू की जाएगी
नासा ने अगस्त 2022 में ‘साइके मिशन’ को लॉन्च किये जाने की घोषणा की है। यह ‘मुख्य
क्षुद्रग्रह बेल्ट’ में ‘16 साइकी’ नामक एक विशाल
धातु क्षुद्रग्रह की खोजबीन करने के लिये लॉन्च पहलामिशन होगा।
भारत जनवरी 2022 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आतंकवाद विरोधी
समिति की अध्यक्षता करेगा। यह समिति भारत के दृष्टिकोण से काफी महत्त्वपूर्ण है और
यह वैश्विक स्तर पर आतंकवाद का मुकाबला करने हेतु भारत के प्रयासों में मददगार
साबित हो सकती है।
चीन संबंधी विषयों के विशेषज्ञ और बीजिंग में पूर्व भारतीय
राजदूत ‘विक्रम मिश्री’ को हाल ही में ‘राष्ट्रीय
सुरक्षा परिषद सचिवालय’ में ‘उप-राष्ट्रीय
सुरक्षा सलाहकार’ नियुक्त किया गया
है
दूरसंचार विभाग (DoT) ने हाल ही में दूरसंचार कंपनियों और इंटरनेट सेवा प्रदाताओं
(ISP) को सुरक्षा
कारणों का हवाला देते हुए कम-से-कम दो वर्ष तक वाणिज्यिक और कॉल विवरण रिकॉर्ड
बनाए रखने का आदेश दिया है।
2021 करेंट अफेयर्स | 2021 Current Affairs Month Wise
Make app quiz
ReplyDelete